29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Har Ghar Tiranga : आपके घर तिरंगा पहुंचाएगा डाक विभाग, ऐसे करें ऑनलाइन बुकिंग

Independence Day 2023 Har Ghar Tiranga - मोदी सरकार 13 से 15 अगस्त के बीच हर घर तिरंगा अभियान चला रही है. इसके तहत नागरिक भारतीय डाक विभाग की ई-पोस्टऑफिस सुविधा के माध्यम से भी राष्ट्रीय ध्वज खरीद सकते हैं.

Independence Day 2023 Har Ghar Tiranga : देश की आजादी का त्योहार आने वाला है. 15 अगस्‍त को पूरा देश स्वतंत्रता दिवस मनाता है. देशभर में इसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. इस मौके पर भारत सरकार ने देश के वीरों को सम्‍मान देने के लिए ‘मेरी माटी, मेरा देश’ कैंपेन शुरू किया है. वहीं, पिछले साल की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए ‘हर घर तिरंगा’ अभियान भी चलाया जा रहा है. अभियान 2022 में बहुत सफल रहा, जहां 23 करोड़ परिवारों ने अपने घरों पर तिरंगा फहराया और 6 करोड़ लोगों ने एचजीटी (हर घर तिरंगा) वेबसाइट पर सेल्फी अपलोड की थी.

डाक विभाग दे रहा राष्ट्रीय ध्वज खरीदने की सुविधा

भारत सरकार की हर घर तिरंगा मुहिम में डाक विभाग (डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट) का भी योगदान रहा, जिसने इस अभियान को अंतिम छोर तक पहुंचाया. पिछले साल भी डाक विभाग ने 10 अगस्त तक 75 लाख राष्ट्रीय ध्वज लोगों तक पहुंचाये थे. इस बार भी डाक विभाग नैशनल फ्लैग खरीदने की सुविधा दे रहा है. अगर आप भी इस कैंपेन का हिस्‍सा बनना चाहते हैं, तो घर बैठे डाक घर से अपने लिए तिरंगा ऑर्डर कर सकते हैं.

Also Read: Google Chrome के लिए आ रहा बड़ा अपडेट, हैकर्स की बढ़ जाएगी टेंशन

13-15 अगस्त के बीच चलेगा हर घर तिरंगा अभियान

मोदी सरकार इस बार 13-15 अगस्त के बीच हर घर तिरंगा अभियान का आयोजन कर रही है. इस मौके पर अभियान के हिस्से के रूप में डाक विभाग ने ई-पोस्टऑफिस पोर्टल – www.indiapost.gov.in के जरिये राष्ट्रीय ध्वज की ऑनलाइन बिक्री का ऐलान किया है. इसके तहत आप मात्र 25 रुपये का भुगतान कर घर पर तिरंगा मंगवा सकते हैं. ऑनलाइन पेमेंट करने के बाद नैशनल फ्लैग की डिलीवरी नि:शुल्‍क होगी.

घर पर तिरंगा ऐसे मंगाएं ऑनलाइन

तिरंगे को ऑर्डर करने के लिए आपको www.epostoffice.gov.in की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है

यहां पर आपको संबंधित लिंक पर क्लिक करना है, इसके बाद आपको जितने फ्लैग मंगवाने हैं, वह संख्या सेलेक्‍ट करें. एक नागरिक अधिकतम 5 फ्लैग मंगवा सकता है

इसके बाद आपको Buy Now पर क्लिक करना है. मोबाइल नंबर, ओटीपी दर्ज करके मांगी गई अन्‍य जानकारी भरें

अब आपको पेमेंट के लिए कार्ड या यूपीआई को सेलेक्ट करके 25 रुपये का भुगतान करना है

भुगतान करने के बाद डाक घर की ओर से राष्ट्रीय ध्वज की डिलीवरी आपके बताये गए पते पर कर दी जाएगी.

Also Read: Google Play Store से हुई इन ऐप्स की छुट्टी, अगर आपके फोन में हैं तो तुरंत करें अनइंस्टॉल

डाकघरों को भेजे गए लगभग 2.5 करोड़ राष्ट्रीय ध्वज

संस्कृति मंत्रालय के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत डाकघरों में बिक्री के लिए लगभग 2.5 करोड़ राष्ट्रीय ध्वज भेजे गए हैं. उन्होंने कहा कि जनभागीदारी बढ़ने के साथ यह अभियान ‘जन आंदोलन’ बन गया है. केंद्रीय संस्कृति सचिव गोविंद मोहन ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस अभियान को लेकर अभी देश में काफी उत्साह है, जिसे पिछले साल पहली बार शुरू होने पर जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी.

उन्होंने कहा, हमारा लक्ष्य 2023 में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को उसी बड़े पैमाने और प्रतिबद्धता के साथ मनाना है जैसा हमने पिछले साल किया था. पिछले साल की गई सभी तैयारियां इस साल भी कर ली गई हैं. बाद में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा, वस्त्र मंत्रालय के माध्यम से, हमने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को झंडों की आपूर्ति सुनिश्चित की है. इस साल डाकघरों को लगभग 2.5 करोड़ ध्वज की आपूर्ति की गई है, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा एक करोड़ था.

Also Read: Indian Web Browser: Google Chrome और Apple Safari से टक्कर लेने आ रहा भारत का अपना वेब ब्राउजर

संस्कृति मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इस पहल के तहत डाक विभाग जनता को उच्च गुणवत्ता वाले राष्ट्रीय ध्वज बेचने और वितरित करने के लिए जिम्मेदार नामित इकाई के रूप में कार्य कर रहा है. एक बयान में संस्कृति सचिव के हवाले से कहा गया, डाक विभाग ने इस वर्ष 2.5 करोड़ ध्वज के लिए मांग की है और 55 लाख ध्वज डाक घरों के माध्यम से पहले ही भेजे जा चुके हैं. वस्त्र मंत्रालय राज्यों को पहले ही 1.3 करोड़ ध्वज भेज चुका है. उन्होंने यह भी कहा कि राज्यों में स्वयं सहायता समूहों द्वारा करोड़ ध्वजों का निर्माण किया जा रहा है जो ध्वज विनिर्माण में आत्मनिर्भरता के रुझान का संकेत देता है.

मोहन ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कम बिक्री का कारण यह भी है कि कई परिवार अभियान के तहत पिछले साल खरीदे गए झंडों का फिर से उपयोग करेंगे. मोहन ने कहा कि एक बैठक के दौरान, विभिन्न राज्यों के नोडल अधिकारियों ने बताया कि या तो मुख्यमंत्री या एक वरिष्ठ अधिकारी ‘हर घर तिरंगा’ अभियान से संबंधित गतिविधियों में भाग लेंगे. उन्होंने कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री 14 अगस्त को ‘तिरंगा यात्रा’ का नेतृत्व करेंगे जो साबरमती रिवरफ्रंट से शुरू होगी. उन्होंने कहा कि इसके अलावा यह भी सूचना मिली है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री भी ‘तिरंगा यात्रा’ में हिस्सा लेंगे.

Also Read: Google पर भूलकर न सर्च करें ये टॉपिक्स, वरना फसेंगे मुसीबत में हो सकती है जेल

केंद्रीय संस्कृति सचिव ने कहा कि 13 से 15 अगस्त तक सार्वजनिक स्थानों, स्कूलों और कॉलेजों में बड़े कार्यक्रमों के साथ-साथ ‘प्रभात फेरी’ और ‘तिरंगा यात्राएं’ आयोजित की जाएंगी. मोहन ने कहा कि इस साल अब तक, संस्कृति मंत्रालय ने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित ‘2000 से अधिक कार्यक्रम’ आयोजित किये हैं. उन्होंने कहा कि भारत में लगभग 26 करोड़ परिवार हैं और उनमें से लगभग सभी ने अपने परिसर में झंडा फहराया, जो देश के प्रति सम्मान और प्रेम का प्रतिबिंब है. पिछले साल, भारतीय ध्वज के साथ लगभग छह करोड़ सेल्फी ‘हर घर तिरंगा’ वेबसाइट पर अपलोड की गईं थीं. उन्होंने कहा, हमें उम्मीद है कि इस बार यह आंकड़ा बढ़ेगा. सरकार आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 13-15 अगस्त तक ‘हर घर तिरंगा’ अभियान मना रही है.

Also Read: Gmail सहित ये अकाउंट्स हो जाएंगे बंद, Google लेने जा रहा बड़ा एक्शन, जानिए कहीं आप तो नहीं होंगे प्रभावित

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें