25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

PAN-Aadhaar Link करने का सबसे आसान तरीका जानें यहां…

pan aadhaar link deadline extended, how to link aadhaar card pan card, link aadhaar pan card, pan aadhaar link last date, link pan card aadhaar card, aadhaar card news, tech news in hindi: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (IT department) ने एक बार फिर स्थायी खाता संख्या (PAN) से आधार (Aadhaar) को जोड़ने की समय सीमा बढ़ा दी है. अब आप अपने आधार को पैन से लिंक (link aadhaar with pan card) आगामी 31 मार्च 2021 तक लिंक करा सकते हैं.

Pan Card Aadhaar Card Link, Pan Aadhaar Link Last Date: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (IT department) ने एक बार फिर स्थायी खाता संख्या (PAN) से आधार (Aadhaar) को जोड़ने की समय सीमा बढ़ा दी है. अब आप अपने आधार को पैन से लिंक (link aadhaar with pan card) आगामी 31 मार्च 2021 तक लिंक करा सकते हैं.

बता दें कि कोविड19 महामारी और इसे देखते हुए लागू किए गए लॉकडाउन के कारण सरकार ने आयकर रिटर्न से जुड़ी डेडलाइन्स के साथ-साथ PAN-आधार लिंकिंग (pan card link aadhaar card) की डेडलाइन को भी आगे बढ़ाकर 31 मार्च के बजाय 30 जून 2020 कर दिया था. अब सरकार ने एक बार फिर इस डेडलाइन को बढ़ा दिया है.

अगर आपने अभी तक अपने PAN को आधार (pan aadhaar link) से लिंक नहीं किया है, तो तीन माध्यमों SMS, ऑनलाइन, ऑफलाइन के जरिये इस प्रॉसेस को पूरा किया जा सकता है. यहां यह जानना जरूरी है कि PAN और आधार की लिंकिंग के लिए दोनों डॉक्यूमेंट्स में डेमोग्राफिक डीटेल्स जैसे नाम, लिंग और जन्मतिथि में कोई अंतर न हो. अगर ऐसा है, तो लिंकिंग कैंसिल हो सकती है. अब जानते हैं PAN को आधार से लिंक करने की प्रॉसेस-

Also Read: Facebook, WhatsApp, Twitter अकाउंट को Aadhaar, PAN से जोड़ने को लेकर कोर्ट ने दिया यह फैसला

Online तरीका

  • https://www.incometaxindiaefiling.gov.in/home पर जाएं.

  • बायीं तरफ मौजूद क्विक लिंक्स सेक्शन में Link Aadhar पर क्लिक करें.

  • अब जो पेज खुलेगा, उसमें PAN, आधार नंबर और आधार पर मौजूद अपना नाम भरना है.

  • अगर आपके आधार में केवल जन्म का वर्ष अंकित है, तो आपको इस विकल्प पर टिक लगाना होगा- I have only year of birth in Aadhaar card.

  • इसके बाद कैप्चा कोड डालें और लिंक आधार पर क्लिक करें.

  • इसके बाद एक कन्फर्मेशन पेज खुलेगा, जो यह बताएगा कि PAN आधार से सफलतापूर्वक लिंक हो चुका है.

SMS के जरिये

अपने मोबाइल से एक मैसेज भेजकर PAN को आधार से लिंक कराया जा सकता है.

आपको UIDPAN <SPACE>12 अंकों का आधार नंबर><SPACE><10 अंकों का PAN> लिखकर 567678 या 56161 पर मैसेज करना होगा.

Posted By – Rajeev Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें