Second Hand Hyundai Creta: ह्युंडई क्रेटा अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकनेवाली एसयूवी है. इसकी एक्स-शाेरूम कीमत 10.64 लाख से शुरू होकर 18.68 लाख रुपये तक जाती है. अगर आपके पास इतना बजट नहीं है, तो आप पुरानी ह्युंडई क्रेटा कार आधी कीमत पर खरीद सकते हैं. प्री-ओन्ड कार कीमत के लिहाज से अच्छी कंडीशन में मिल जाती है और खरीदार को रोड टैक्स भी नहीं देना होता है क्योंकि कार का फर्स्ट ओनर पहले ही यह अदा कर चुका होता है. हम आपके लिए लेकर आये हैं कुछ पुरानी ह्युंडई क्रेटा कारों के बारे में, जो ऑनलाइन साइट्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं.
Hyundai Creta के जिस मॉडल की हम बात कर रहे हैं, उसकी कीमत 14.95 लाख रुपये है. लेकिन आपको इतना खर्च करने की जरूरत नहीं है. आप इस कार को केवल 6.5 लाख रुपये में खरीद कर अपने घर ला सकते हैं. ह्युंडई क्रेटा के डीजल 1.4 S Plus वेरिएंट की कीमत 14.95 लाख रुपये है. लेकिन हम आपको एक शानदार ऑफर के बारे में बताएंगे जिसके तहत आप Hyundai Creta 1.4 S Plus वेरिएंट को केवल 6.5 लाख रुपये में खरीद सकते हैं.
Hyundai Creta Carwale Offer
ह्युंडई क्रेटा का डीजल वेरिएंट 6.94 लाख रुपये में मिल रहा है. यह क्रेटा का दिसंबर 2015 का मॉडल है. डीजल इंजन और मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस यह कार अभी तक 70,000 किलोमीटर तक चली है. दिल्ली-एनसीआर के गाजियाबाद क्षेत्र में मौजूद इस कार को आप र्इएमआई ऑप्शन पर भी खरीद सकते हैं.
Hyundai Creta OLX Offer
पुराने सामान की खरीद-बिक्री वाले प्लैटफॉर्म ओएलएक्स पर ह्युंडई क्रेटा का 1.4 CRDi S Plus वेरिएंट 6,90,000 रुपये में मिल रहा है. ह्युंडई क्रेटा का 2017 मॉडल अच्छी कंडीशन में है. वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, ह्युंडई क्रेटा का यह डीजल मॉडल एसयूवी 67000 किलोमीटर तक चल चुकी है.
Creta CarDekho Offer
ह्युंडई क्रेटा का 1.4 S Plus वेरिएंट आप 6.50 लाख रुपये में आपका हो सकता है. क्रेटा का यह मॉडल 2015 Hyundai Creta 1.4 S Plus है, और यह अब तक 50723 किलोमीटर चला है. इस प्लैटफॉर्म पर आपको क्रेटा कार की बड़ी रेंज मिल जाएगी. यहां कार को आप ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं.
Hyundai Creta प्री-ओन्ड कार खरीदने से पहले ध्यान रखें ये बातें
प्री-ओन्ड ह्युंडई क्रेटा के बारे में यहां जो भी बातें बतायी गईं हैं, वो ओएलएक्स, कार देखो और कारवाले वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार हैं. इन वेबसाइट्स पर गाड़ी बेचनेवाले ही उसके बारे में जानकारी और उसकी फोटो अपलोड करते हैं. हमारी सलाह है कि किसी भी पुरानी गाड़ी को खरीदने से पहले उसके डॉक्यूमेंट्स और कंडीशन के बारे में अच्छी तरह जान-समझ लें. ध्यान रहे कि किसी भी खरीद-बिक्री के दौरान पैसों का ऑनलाइन लेनदेन बिलकुल न करें.