Auto Expo 2023 - Components : वाहन कलपुर्जा प्रदर्शनी - 2023 में 800 से अधिक कंपनियां भाग लेंगी. भारतीय वाहन कलपुर्जा विनिर्माता संघ (एसीएमए) ने यह जानकारी दी है. महामारी के कारण तीन साल के बाद इस प्रदर्शनी का आयोजन 12-15 जनवरी, 2023 के बीच राजधानी के प्रगति मैदान में किया जा रहा है.
प्रदर्शनी का आयोजन एसीएमए, भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) और सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) मिलकर करते हैं.
प्रदर्शनी में कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इजराइल, इटली, जापान, पोलैंड, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया, स्विट्जरलैंड, ताइवान, थाइलैंड, ब्रिटेन और अमेरिका सहित 15 देशों की कंपनियां भाग ले रही हैं.
एसीएमए के महानिदेशक विन्नी मेहता ने कहा कि इस बार प्रतिभागियों की संख्या 2020 में पिछले आयोजन की तुलना में 200 अधिक है. उन्होंने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जब प्रदर्शनी को अंतिम रूप दिया जा रहा था, तब चीन के लिए वीजा नहीं खुला था. इसलिए इस बार चीन से कोई भागीदारी नहीं होगी. इस प्रदर्शनी के पिछले आयोजन (2020) में महामारी के कारण कोई चीनी प्रतिभागी शामिल नहीं हुआ था.
एसीएमए के अध्यक्ष संजय कपूर ने कहा कि निर्यात के आंकड़ों से स्पष्ट है कि भारत में बने कलपुर्जों की मांग बढ़ रही है. पिछले साल निर्यात 43 प्रतिशत बढ़कर 19 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया.