ePaper

Bigg Boss 19 में धांसू एंट्री, IPS का सपना छोड़ मॉडलिंग शुरू, हैरान कर देगी मालती की डिग्रियां

9 Oct, 2025 11:32 pm
विज्ञापन
Bigg Boss 19 Malti Chahar

Bigg Boss 19 की कंटेस्टेंट मालती चहर (Photo: Instagram)

Bigg Boss 19 Malti Chahar: बिग बॉस 19 में क्रिकेटर दीपक चहर की बहन मालती चहर ने वाइल्ड कार्ड एंट्री ली है. रिएलिटी शो बिग बॉस में एंट्री लेते ही मालती चहर छा गई हैं. हर तरफ उनकी चर्चा हो रही है. हालांकि, मालती मॉडलिंग, एक्टिंग के अलावा अपनी पढ़ाई को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. आइए उनके कॉलेज लाइफ को करीब से जानते हैं.

विज्ञापन

Bigg Boss 19 Malti Chahar: बिग बॉस 19 के घर में इस बार वाइल्ड कार्ड के तौर पर एक खास चेहरा एंट्री कर चुका है क्रिकेटर दीपक चहर की बहन मालती चहर. जिन्होंने IPS बनने का सपना देखा था, लेकिन किस्मत ने उन्हें ग्लैमर की दुनिया का सितारा बना दिया. आज मालती एक सफल मॉडल और एक्ट्रेस के रूप में जानी जाती हैं. Bigg Boss 19 में उन्होंने अपनी जर्नी को लेकर खुलकर बातें की हैं.

Bigg Boss 19 Malti Chahar: मालती का बचपन और परिवार

Bigg Boss 19 की कंटेस्टेंट मालती चहर का जन्म 15 नवंबर 1990 को आगरा, उत्तर प्रदेश में हुआ था. बिग बॉस घर में मालती ने बताया कि उनके पिता लोकेंद्र सिंह चहर भारतीय वायुसेना से रिटायर्ड अफसर हैं. बचपन में पिता चाहते थे कि मालती देश की सेवा करें और IPS बनें. इसी वजह से वो बचपन में हमेशा ब्वॉय कट बाल रखती थीं और अनुशासित माहौल में पली-बढ़ीं.

एजुकेशन और इंजीनियरिंग जर्नी

मालती की स्कूली पढ़ाई केंद्रीय विद्यालय, आगरा से हुई. वो न सिर्फ पढ़ाई में तेज थीं बल्कि खेल-कूद में भी काफी एक्टिव रहीं. स्कूलिंग खत्म करने के बाद उन्होंने इंजीनियरिंग करने का फैसला लिया और IET लखनऊ (इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी) से इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की. यह उनका पहला बड़ा लक्ष्य था जिसे उन्होंने मेहनत और लगन से हासिल किया.

कॉरपोरेट से ग्लैमर की दुनिया तक

इंजीनियरिंग पूरी करने के बाद मालती ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम किया. लेकिन जल्द ही उन्हें एहसास हुआ कि उनका असली पैशन कुछ और है. उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा और अपने स्टाइल व कॉन्फिडेंस से जल्द ही पहचान बना ली.

यह भी पढ़ें: खान सर से लेकर विकास दिव्यकीर्ति तक, 5 Famous शिक्षक जिन्होंने बदल दी छात्रों की किस्मत

मालती चहर की एजुकेशन क्या है?

मालती ने IET लखनऊ से इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की है. वह केंद्रीय विद्यालय, आगरा की छात्रा रह चुकी हैं और पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी एक्टिव रही हैं.

क्या मालती चहर ने IPS बनने की तैयारी की थी?

उनके पिता चाहते थे कि मालती IPS बनें. इसीलिए बचपन में उनका लाइफस्टाइल अनुशासित था और उन्होंने खुद भी सिविल सर्विसेज में रुचि दिखाई थी.

मालती चहर का एक्टिंग डेब्यू कब हुआ?

मालती ने 2017 में मधूर वर्मा की फिल्म Manicure से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने मॉडलिंग और विज्ञापनों में भी काम किया.

मालती चहर बिग बॉस 19 में कब शामिल हुईं?

उन्होंने बिग बॉस 19 में वाइल्ड कार्ड एंट्री के रूप में एंट्री ली है. उनकी एंट्री ने Bigg Boss 19 में नई ऊर्जा और ग्लैमर दोनों जोड़ दिए हैं.

मालती चहर का प्रोफेशनल बैकग्राउंड क्या रहा है?

इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद मालती ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम किया था. बाद में उन्होंने मॉडलिंग और एक्टिंग में करियर बनाया और अब वह एक सफल एंटरटेनर हैं.

विज्ञापन
Ravi Mallick

लेखक के बारे में

By Ravi Mallick

रवि मल्लिक पिछले 7 सालों से डिजिटल पत्रकारिता से जुड़े हैं. स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही उनकी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें