फुटपाथ पर सब्जी बेचने वाली मां का सपना हुआ सच, बेटे ने रच दी कामयाबी की कहानी


Vegetable Seller Mothers son Gopal Sawant Success Story: सोशल मीडिया पर एक मां बेटे का वीडियो देखा जा रहा है. बेटे ने रिजल्ट की खुशखबरी उसी फूटपाथ पर दी, जिस पर मां सब्जी बेचती थी. अब इस वीडियो से लोग बहुत कनेक्ट कर रहे हैं. आइए, जानते हैं पूरी कहानी और लोगों ने क्या फीडबैक दिया.
Gopal Sawant Success Story: सोशल मीडिया के इस दौर में छोटी-से-छोटी चीज तेजी से वायरल हो जाती है. हाल के समय में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक लड़का फूलों की माला लिए सब्जी बेच रही एक महिला के पास आता है जो उसकी मां है. मां के पैर छूता और मां बेटे को गले लगाती है. पीछे से कुछ लोग गुलाल की बारिश करते हैं और तालियां बजाते हैं. मौका है रिजल्ट आने का. मां और बेटे दोनों इमोशनल और खुश दोनों दिखाई देते हैं.
Gopal Sawant Success Story: सब्जी बेचने वाली का बेटा बना CRPF जवान
वीडियो महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले का बताया जा रहा है. इसमें दिख रहे नौजवान का नाम गोपाल सावंत (Gopal Sawant) बताया जा रहा है. सावंत की मां फूटपाथ पर सब्जी बेचती हैं. उन्होंने रात दिन मेहनत करके अपने बेटे को पढ़ाया. गोपाल का चयन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में हो गया है.
सोशल मीडिया यूजर्स ने दिया फीडबैक
इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया पर लोग इमोशनल हो रहे हैं. वीडियो ने लोगों का दिल जीत लिया है. एक यूजर ने कहा कि ये बेस्ट फीलिंग है, जिसे कोई मैच नहीं कर सकता. किसी ने लिखा हार्टवार्मिंग, जिसका मतलब है दिल को छू लेने वाला. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा ब्यूटीफूल मोमेंट.
Vegetable Seller Mothers son: मां ने जीवन में किए कई त्याग ताकि बेटे का भविष्य बने
गोपाल की मां सुबह-सुबह सब्जी मंडी से सामान लाती थीं और दिनभर Kudal Footpath फुटपाथ पर बैठकर सब्जी बेचती थीं. सीमित कमाई के बावजूद उन्होंने बेटे की पढ़ाई नहीं रुकने दी. वहीं बेटे ने भी मां की मेहनत और त्याग का फल रिजल्ट के रूप में दिया.
यह भी पढ़ें- केमिकल इंजीनियरिंग से BTech के बाद UPSC, महिला टॉपर बनकर सृष्टि देशमुख ने रचा इतिहास
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर एजुकेशन बीट पर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एग्जाम, नौकरी, सक्सेस स्टोरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए