21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खान सर से लेकर विकास दिव्यकीर्ति तक, 5 Famous शिक्षक जिन्होंने बदल दी छात्रों की किस्मत

Most Famous Teacher: भारत में कई ऐसे शिक्षक हैं जो काफी चर्चित हैं. इनकी चर्चा का कारण न सिर्फ इनके पढ़ाने का अंदाज है बल्कि ये छात्रों को मोटिवेट करने के लिए भी काफी चर्चित हैं. आज हम भारत के 5 फेमस शिक्षक के बारे में जानेंगे जो छात्रों के बीच काफी लोकप्रिय हैं.

Most Famous Teacher: हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है. यह दिन भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के अवसर पर मनाया जाता है. यह दिन शिक्षक के महत्व को उजागर करता है. शिक्षक न सिर्फ हमें शिक्षा देते हैं बल्कि किस्मत भी बदल देते हैं. आज ऐसे ही 5 फेमस शिक्षक के बारे में जानेंगे जो न सिर्फ बच्चों को पढ़ाते हैं बल्कि उन्हें मोटिवेट भी करते हैं असल जिंदगी की मुसीबतों के लिए तैयार करते हैं. 

Khan Sir Most Famous Teacher
Khan Sir

Most Famous Teacher: खान सर 

आज के समय में शायद ही कोई ऐसा छात्र हो जो खान सर (Khan Sir) के नाम से अनजान हो. अपने मजाकिया और सरल अंदाज में पढ़ाने के लिए वह पूरे देश के युवाओं के बीच बेहद लोकप्रिय हैं. पटना स्थित उनका कोचिंग सेंटर हजारों छात्रों की तैयारी का केंद्र है, वहीं ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए भी वे लाखों छात्रों को पढ़ा रहे हैं. खान सर सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराते हैं. 

Alakh Pandey Most Famous Teacher
Alakh Pandey

Most Famous Teacher: अलख पांडेय

एक निजी कोचिंग के संस्थापक अलख पांडेय (Alakh Pandey) आज देश के सबसे प्रसिद्ध शिक्षकों में शुमार हैं. बहुत कम उम्र में उन्होंने अपने पढ़ाने के अंदाज के कारण उपलब्धि और नाम हासिल कर लिया. वे फिजिक्स को रोचक और अलग तरीके से पढ़ाते हैं. IT-JEE और NEET की तैयारी करने वाले छात्रों में अलख पांडेया का गजब का क्रेज है. 

Avadh Ojha Most Famous Teacher
Avadh Ojha

Most Famous Teacher: अवध ओझा 

अवध ओझा (Avadh Ojha) अपने अनोखे और दिलचस्प अंदाज में पढ़ाने के लिए छात्रों के बीच खास पहचान रखते हैं. इतिहास विषय में उनकी गहरी पकड़ है और खासतौर पर UPSC की तैयारी करने वाले छात्र उनसे पढ़ते हैं. वे अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से भी क्लासेज लेते हैं. 

Vikas Divyakirti Most Famous Teacher
Vikas Divyakirti

Most Famous Teacher: विकास दिव्यकीर्ति

डॉ. विकास दिव्यकीर्ति (Vikas Divyakirti) सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों के बीच एक बेहद सम्मानित नाम हैं. वे एक निजी कोचिंग संस्थान के संस्थापक हैं. उनकी भाषा काफी सरल है और वे अपनी पढ़ाने की शैली को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं. वे न सिर्फ बच्चों को पढ़ाते हैं बल्कि उन्हें लाइफ लेसन भी देते हैं और मोटिवेट करते हैं. 

Neetu Singh Most Famous Teacher
Neetu Singh

Most Famous Teacher: नीतू सिंह

चर्चित शिक्षकों की लिस्ट में एक नाम नीतू सिंह (Neetu Singh) उर्फ नीत मैम का भी है. नीतू सिंह के पढ़ाने का अंदाज काफी आकर्षक है. सोशल मीडिया पर इनके क्लासेज के कई वीडियो वायरल होते हैं. नीतू सिंह अंग्रेजी की शिक्षिका हैं और आसान तरीके से छात्रों को व्याकरण पढ़ाती हैं. 

यह भी पढ़ें- आर्ट, क्राफ्ट और कोट्स, Teachers Day पर ऐसे सजाएं ब्लैक बोर्ड, हर तरफ होगी तारीफ

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर एजुकेशन बीट पर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एग्जाम, नौकरी, सक्सेस स्टोरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel