21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lok Sabha Election 2024 : बंगाल में पहले चरण के चुनाव में हिंसा, बमबाजी और हंगामे से दहशत में आये मतदाता

Lok Sabha Election 2024 : अब तक कूचबिहार में 172, अलीपुरद्वार में 135 और जलपाईगुड़ी में 76 कुल 383 शिकायतें चुनाव आयोग को सौंपी गई हैं. इनमें से 195 शिकायतों का आयोग द्वारा निपटारा कर दिया गया है.

Lok Sabha Election 2024 : पश्चिम बंगाल में हिंसा के लिहाज से संवेदनशील कूचबिहार निर्वाचन क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प के साथ ही लोकसभा चुनाव के पहले चरण में तीन संसदीय सीटों पर हिंसा की छिटपुट घटनाएं दर्ज की गयीं. टीएमसी और भाजपा के सूत्रों ने बताया कि दोनों दलों ने मतदान के पहले कुछ घंटों में चुनावी हिंसा, मतदाताओं को धमकाने और चुनाव एजेंटों पर हमलों संबंधी क्रमश: 80 तथा 39 शिकायतें दर्ज करायी हैं. ज्यादातर शिकायतें कूचबिहार और अलीपुरद्वार निर्वाचन क्षेत्र से दर्ज करायी गयी हैं.

चुनाव आयोग काे मिली 383 से अधिक शिकायतें
अब तक कूचबिहार में 172, अलीपुरद्वार में 135 और जलपाईगुड़ी में 76 कुल 383 शिकायतें चुनाव आयोग को सौंपी गई हैं. इनमें से 195 शिकायतों का आयोग द्वारा निपटारा कर दिया गया है. बीजेपी ने 9, तृणमूल ने 9 और सीपीएम ने एक समूह के तौर पर शिकायत दर्ज कराई.

Lok Sabha Election 2024 : पथराव, बमबारी व हंगामे के बीच में बंगाल की 3 लोकसभा सीटों पर अब तक 50 फीसदी हुई वोटिंग

हिंसा की छिटपुट घटनाओं से मतदान प्रभावित

टीएमसी ने आरोप लगाया कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने कूचबिहार निर्वाचन क्षेत्र के सीतलकुची इलाके में चुनावी एजेंटों से मारपीट की और मतदाताओं को कुछ बूथों में प्रवेश करने से रोका गया. भाजपा ने इन आरोपों से इनकार किया और टीएमसी पर मतदाताओं को धमकाने का आरोप लगाया. राज्य में हिंसा के लिहाज से सबसे संवदेनशील इलाकों में से एक सीतलकुची में पिछले विधानसभा चुनावों के दौरान व्यापक हिंसा देखी गयी थी जिसमें केंद्रीय बलों की गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गयी थी. माथाभांगा इलाके में टीएमसी और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई जिसमें दोनों पक्षों के लोगों को चोटें आयी हैं. माथाभांगा के एक अन्य इलाके में टीएमसी कार्यकर्ताओं ने इन आरोपों के बाद प्रदर्शन किया कि केंद्रीय बल इलाके में कुछ बूथों पर मतों से छेड़छाड़ करने में भाजपा कार्यकर्ताओं की मदद कर रहे हैं.

Mamata Banerjee : ममता बनर्जी का आरोप, बंगाल में रामनवमी त्योहार के दौरान हिंसा भड़काने के लिये भाजपा जिम्मेदार

भाजपा व तृणमूल समर्थकों के बीच हुई झड़प

बेथगुड़ी से टीएमसी के मंडल अध्यक्ष अनंत बर्मन को कथित तौर पर भाजपा सदस्यों द्वारा पीटे जाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है.उत्तर बंगाल विकास मंत्री उदयन गुहा ने कहा, भाजपा ने केंद्रीय बलों के साथ मिलकर चुनावों में धांधली करने के लिए आतंक फैलाया है. हमारे कार्यकर्ताओं को पीटा जा रहा है. भाजपा की जिला इकाई ने इन आरोपों से इनकार किया और दावा किया कि कई इलाकों में वे हिंसा का शिकार हो रहे हैं. प्रमाणिक ने पत्रकारों से कहा, ‘टीएमसी हार को भांपते हुए मतदाताओं को धमकाने का प्रयास कर रही है. विभिन्न इलाकों में भाजपा कार्यकर्ताओं से मारपीट की गयी. उदयन गुहा जहां भी जाते हैं, वह लोगों को हिंसा में शामिल होने के लिए उकसाते हैं.

Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव में पहली बार हो रहा सैटेलाइट फोन का इस्तेमाल

भाजपा ने टीएमसी कार्यकर्ताओं पर मतदाताओं को धमकाने के लिए घर-घर जाने का भी आरोप लगाया

भाजपा ने कहा कि कूचबिहार इलाके में टीएमसी कार्यकर्ताओं ने उनकी पार्टी के सदस्यों का अपहरण किया और चुनाव एजेंटों को बूथों पर प्रवेश करने से रोका जा रहा है. भाजपा के एक जिला नेता ने बताया कि माथाभांगा इलाके में टीएमसी सदस्यों द्वारा हमला किए जाने के बाद भाजपा के पांच कार्यकर्ता घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसी इलाके में भाजपा ने टीएमसी कार्यकर्ताओं पर मतदाताओं को धमकाने के लिए घर-घर जाने का भी आरोप लगाया. चांदमारी इलाके में भाजपा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि मतदाताओं को बूथों में प्रवेश करने नहीं दिया गया और टीएमसी सदस्यों ने चुनावों में धांधली करने के लिए मतदान केंद्रों पर कब्जा कर लिया.

बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की अपील- दंगा भड़काने वालों के जाल में नहीं फंसना है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें