हल्दिया. तमलुक थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर में हुए हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी. घटना बुधवार की है. बताया जा रहा है कि श्रीरामपुर के एग्रीकल्चर हाइस्कूल के पास से एक वाहन तेजी से गुजर रहा था और अनियंत्रित होकर तालाब में जा गिरा. स्थानीय लोगों को मदद से वाहन में सवार चार लोगों को बाहर निकाला गया और उन्हें स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. पुलिस भी मौके पर पहुंची. चिकित्सकों ने विद्युत शासमल (46) और वासुदेव माजी (17) को मृत करार दिया, जबकि घायल दो लोगों का इलाज जारी है. विद्युत मयना का निवासी था, जबकि वासुदेव तमलुक का ही रहने वाला था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है