26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बलागढ़ में नदी के कटाव से हजारों परिवार प्रभावित

हुगली से तृणमूल सांसद रचना बनर्जी ने बलागढ़ के गुप्तिपाड़ा में नदी के कटाव के मुद्दे पर संसद में अपनी बात रखी.

तृणमूल सांसद रचना बनर्जी ने संसद में उठायी आवाज

प्रतिनिधि, हुगली

हुगली से तृणमूल सांसद रचना बनर्जी ने बलागढ़ के गुप्तिपाड़ा में नदी के कटाव के मुद्दे पर संसद में अपनी बात रखी. उन्होंने संसद को बताया कि कटाव से हुगली की नौ ग्राम पंचायतें प्रभावित हैं और हजारों परिवार घर, कृषि भूमि और बुनियादी सुविधाओं से वंचित हो रहे हैं. उचित ड्रेजिंग की कमी ने इस स्थिति को और बिगाड़ दिया है, जिससे बालू के टीले बन रहे हैं.

ये बालू के टीले गंगा नदी के प्राकृतिक प्रवाह को अवरुद्ध करते हैं, जिससे कटाव और अधिक नुकसान हो रहा है. उन्होंने कहा कि बलागढ़ के लिए एक समग्र मास्टर प्लान की तत्काल आवश्यकता है. उन्होंने कटाव की सीमा का मूल्यांकन करने और अंतर्निहित कारणों और संवेदनशील क्षेत्रों को समझने के लिए एक व्यापक अध्ययन योजना, संवेदनशील क्षेत्रों को मजबूत कर मजबूत तटबंधों के निर्माण, नदी की समय पर ड्रेजिंग, बालू के टीलों की रोकथाम और नदी तटों को स्थिर करने के प्रयास करने आदि की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें