दार्जिलिंग : भूस्खलन से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत होने की सूचना है. घटना रिम्विक लोधोमा समष्टि के अन्तर्गत लोधोमा ग्राम पंचायत-1 के तामांग गांव की है. यह जानकारी गोजमुमो विनय गुट के केंद्रीय उपाध्यक्ष सतिश पोख्ररेल ने दी. श्री पोख्ररेल ने बताया कि शनिवार की सुबह करीब 4 बजे तामांग गांव में भीषण भूस्खलन हुआ. इस दौरान नीमा तामांग का परिवार गहरी नींद में था. भूस्खलन ने नीमा का घर अचानक से ध्वस्त हो गया. इसमें नीमा तामांग 30,चन्द्र तामांग 27 और 5 साल के निहाल तामांग की मौत हो गयी.
भूस्खलन की खबर मिलते ही स्थानीय लोग घटना स्थल पर पहुंचे और बचाव अभियान में जुट गये. नीमा तामांग समेत तीन शवों को खोज निकाला गया. जीटीए वीओए चेयरमैन अनित थापा भी घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे. उन्होंने स्थानीय लोगों से पूरे मामले की जानकारी ली. चेयरमैन थापा ने फोन के माध्यम से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी इस घटना की जानकारी दी है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी घटना की सूचना पाकर शोक प्रकट किया है और सरकार के तरफ से पीड़ित परिवार को दो लाख की सहायता राशि देने की घोषणा की है. जीटीए ने भी अलग से आर्थिक सहयोग करने की घोषणा की है.