उल्लेखनीय है कि सिलीगुड़ी नगर निगम के 40 नंबर वार्ड स्थित विवेकानंद हाई स्कूल के एक शिक्षक फाल्गुनी चक्रवर्ती पर पांचवी की एक छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने का आरोप लगा है. छात्रा का आरोप है कि पिछले कई दिन वह उसके साथ अश्लील आचरण कर रहे थे. छात्रा के पिता का भी आरोप है कि वह शिक्षक पिछले कई दिनों से बेटी को परेशान कर रहा था. बात-बात पर पीटना, डांटना रोज की घटना थी. शुक्रवार को शिक्षक ने सभी मर्यादा को पार कर दिया. बेटी के मुंह से पूरी घटना सुनने के बाद वे स्वयं प्राधानाध्यापक से शिकायत करने पहुंचे लेकिन बिना कुछ सुने से उन्हें विद्यालय से निकाल दिया गया. इसके बाद उन्होंने पानीटंकी आउट पोस्ट में शिकायत दर्ज करायी.
दूसरी तरफ ऐसे आरोप के बाद सभी शिक्षक बालिकाओं की कक्षा में जाने से डर रहे हैं. सोमवार से बालिकाओं का कोई क्लास नहीं लिया जा रहा है. अंग्रेजी शिक्षक मनतोष दास ने बताया कि बालिकाओं के अधिकांश कक्षा में उन्हें जाना पड़ता है. पढ़ाते समय कक्षा को नियंत्रण में रखने के लिये डांट-फटकार आवश्यक है. कई बार छात्राओं से बकझक भी हो जाती है. विद्यालय से मिली जानकारी के अनुसार घटना के दिन आरोपी शिक्षक पाल्गुनी चक्रवर्ती ने उस छात्रा के पीठ पर एक थप्पड़ जड़ा था. लेकिन छात्रा का आरोप है कि शिक्षक ने उसके सीने पर हाथ रखा.
छात्रा के परिवार के सदस्यों से बातचीत के दौरान विवेकानंद हाइ स्कूल के शिक्षक प्रभारी श्यामल चक्रवर्ती ने बताया कि प्रबंधन ने अपने स्तर पर मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया था. परिवार ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज करा दी है. अब पुलिस अपने स्तर पर मामले की जांच कर रही है. हमलोग जांच में सहयोग करेंगे.