8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पप्पू सोनकर व बनवारी लाल शर्मा की स्मृति में रक्तदान शिविर

कोलकाता. बड़ाबाजार युवक संघ व श्री काशीनाथ महादेव मंदिर के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को बड़तल्ला स्ट्रीट में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. लायंस क्लब अॉफ कलकत्ता सॉल्टलेक डिस्ट्रिक 322 बी 2 के साथ और सहयोग से आयोजित यह कार्यक्रम स्व. पप्पू सोनकर व स्व. बनवारी लाल शर्मा की स्मृति में आयोजित हुआ. शिविर […]

कोलकाता. बड़ाबाजार युवक संघ व श्री काशीनाथ महादेव मंदिर के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को बड़तल्ला स्ट्रीट में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. लायंस क्लब अॉफ कलकत्ता सॉल्टलेक डिस्ट्रिक 322 बी 2 के साथ और सहयोग से आयोजित यह कार्यक्रम स्व. पप्पू सोनकर व स्व. बनवारी लाल शर्मा की स्मृति में आयोजित हुआ. शिविर का उदघाटन विधायक स्मिता बक्सी ने किया.

विधायक अरिंदम भट्टाचार्य, पार्षद संतोष पाठक, कामाख्या नारायण सिंह, रीता चौधरी, युवा नेता अमिताभ चक्रवर्ती, समाजसेवी भोला प्रसाद सोनकर, राजीव जायसवाल, मनोज सिंह पाराशर, उत्तम सोनकर, मनोज सिंह, सागर प्रसाद माली, सोहन चौधरी, शिवजी पाण्डेय, हरी प्रसाद सोनी, राजकुमार बोथरा, चंद्रकांत सराफ, के के पोद्दार, सुधा जायसवाल, अमित बोथरा, हजारी सोनकर, अख्तर हुसैन राई, विकास यादव, दीपक सिंह, लक्ष्मीकांत पाण्डेय, सरफराज, प्रभात तिवारी, ललित शर्मा, उत्तम माली, अनिल खटेड़, रजनी सिंह, उमेश राय, ओम प्रकाश सिंह, महेंद्र सोनकर, डॉ प्रसून पांजा, डॉ एके सिंह, राजेंद्र सोनकर, विजय सोनकर, एसके राजा, अजीज भाई, विक्रम सिंह, मनोज चांदगोठिया सहित अन्य अन्य विशिष्ट व्यक्तियों ने शिविर में पहुंचकर रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया. समाजसेवी भोला प्रसाद सोनकर ने कार्यक्रम के आयोजक सभी युवाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि युवाओं का यह कार्य सराहनीय व अनुकरणीय है.

युवा ऐसे सामाजिक कार्यों में अौर आगे बढ़े यही मेरी शुभकामना है. कार्यक्रम के मुख्य संयोजक व संस्था के महासचिव पंकज सोनकर ने बताया कि कार्यक्रम में रक्त ग्रुप जांच की भी विशेष सुविधा रही. लोगों ने रक्तदान करने के साथ-साथ अपने रक्त ग्रुप को भी जाना.

राजदीप सोनकर, नरेश शर्मा, नवीन सराफ, अनिल लखोटिया, अरुण सोनकर, सोनू सिंह, रोशन केसरी, राहुल महतो, मुकेश सोनकर, श्रवण सोनकर, सुरेश जालान, मंजीत सोनकर, सन्नी सोनकर, ताड़कनाथ गुप्ता, प्रकाश धानुका, रामगोपाल शर्मा, महेश शर्मा, आकाश सोनकर, सुनील डीडवानिया, मनीष सोनकर, सुमित शर्मा सहित सभी सदस्यों व पदाधिकारियों ने आयोजन की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. महासचिव पंकज सोनकर ने कार्यक्रम में सहयोग के लिए ग्रेटर बड़ाबाजार वेलफेयर सोसाइटी एकता मंच को विशेष रुप से धन्यवाद दिया. वहीं दूसरी ओर सोमवार को भी बड़तल्ला स्ट्रीट श्री काशीनाथ महादेव मंदिर समिति के तत्वावधान में महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में खिचड़ी प्रसाद का आयोजन किया गया. तकरीबन 3000 से ज्यादा लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें