सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी के वर्षों पुराने अस्थायी बाजार ‘गुरूंगबस्ती बाजार’ मामले में अब पर्यटन मंत्री सह तृणमूल कांग्रेस (तृकां) दार्जिलिंग जिला समतल इकाई के अध्यक्ष गौतम देव भी कूद पड़े हैं. उसके बाद यहां की सियासत और अधिक गरमी आ गयी है. बाजार को लेकर बीते तीन-चार दिनों से चल रही वामपंथी-तृकां के बीच गहमागहमी और तृकां की आपसी गुटबाजी के मुद्दे पर मंत्रीजी ने सभी की बोलती बंद करा दी है. साथ ही सभी से बेवजह तूल न देने और बाजार हटे या फिर न हटे मामले में तृकां के नेता-कार्यकर्ताओं को आपस में न लड़ने की कड़ी चेतावनी भी दी.
वह बाजार के मुद्दे पर सोमवार को तीन नंबर वार्ड के श्री श्री महामाया काली मंदिर के पास खाली पड़ी सरकारी जमीन (वैस्टलैंड) का मुआयना करने के लिए पहुंचे. इस दौरान तृकां के दार्जिलिंग जिला के महासचिव संजय पाठक, युवा तृकां के दार्जिलिंग जिला के अध्यक्ष विकास सरकार के अलावा उनका पूरा काफिला साथ में था. मुआयना करने के दौरान जमीन पर श्री श्री महामाया काली मंदिर बाजार का नया बोर्ड लगा देख मंत्री भड़क उठे. उन्होंने तीन नंबर वार्ड तृकां कमेटी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को सबसे पहले बोर्ड हटाने का निर्देश दिया. साथ ही गुरूंगबस्ती बाजार हटाने और इस सरकारी जमीन पर स्थानांतरित करने के मुद्दे पर उन्होंने संजय पाठक, तीन नंबर वार्ड तृकां कमेटी के अध्यक्ष श्याम सुंदर यादव व कार्यकारी अध्यक्ष संतोष साहा से विस्तृत जानकारी ली. श्री देव ने कहा कि इस जमीन पर स्थायी बाजार के आजतक सरकार के पास कोई प्रस्ताव नहीं आया है.
सबसे पहले तीन नंबर वार्ड के आम लोगों की ओर से सरकार को प्रस्ताव देने का निर्देश दिया. इसके लिए उन्होंने संजय पाठक और विकास सरकार को जल्द रणनीति बनाने का निर्देश दिया. मंत्री ने पूरे दावे के साथ कहा कि सरकारी नियम-कानूनों के बगैर कुछ भी संभव नहीं है. उनका कहना है कि प्रस्ताव के बाद भू-राजस्व विभाग द्वारा जमीन का सर्वे कराया जायेगा. सर्वे के बाद ही यह तय हो पायेगा कि जमीन पर बाजार स्थानांतरित हो सकता है या नहीं. अगर बाजार बनाने के लिए जमीन उपयुक्त होती है तो बाजार बनाया जायेगा. अन्यथा बच्चों के खेलने के लिए चिल्ड्रेन पार्क या फिर विवाह जैसे अन्य उत्सवों के लिए एक कॉम्युनिटी हॉल निर्माण करने पर भी विचार किया जा सकता है.
संजय और विकास ने वार्ड वासियों के साथ की बैठक
मंत्रीजी के निर्देश के साथ ही तृकां नेता संजय पाठक और विकास सरकार ने गुरूंगबस्ती स्थित तीन नंबर वार्ड तृकां पार्टी कार्यालय में वार्ड वासियों के साथ मीटिंग की. मीटिंग में सर्वसम्मति से गुरूंगबस्ती बाजार हटाने के मुद्दे पर भावी रणनीति का खाका तैयार किया गया. इसके तहत सबसे पहले तीन नंबर वार्ड नागरिक वृंद की सामूहिक हस्ताक्षर युक्त एक प्रस्ताव तृकां वार्ड कमेटी को देने और उस प्रस्ताव को तृकां वार्ड कमेटी के साथ अटैच कर सरकार को सौंपने पर सहमती बनी. मीटिंग के दौरान तृकां के नेता श्याम सुंदर यादव, संतोष साहा व अन्य नेता, कार्यकर्ताओं के अलावा बड़ी संख्या में वार्ड के नागरिक मौजूद थे.