मालदा: ओल्ड मालदा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक अर्जुन हालदार पर अपनी ही पार्टी के एक कार्यकर्ता के साथ हाथापाई करने और उसे जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा है. इस घटना को लेकर सोमवार रात कांग्रेस कार्यकर्ता मोहम्मद मनसूर विश्वास ने विधायक को नामजद करते हुए इंगलिशबाजार थाने में शिकायत दर्ज करायी. दूसरी तरफ विधायक ने पूरे आरोप को बेबुनियाद बताया है.
उन्होंने कहा- ऐसी कोई घटना नहीं घटी है और यह मुझे बदनाम करने की साजिश है. अभी मैं मालदा से बाहर हूं. जिले में वापस लौटने के बाद पार्टी में इस बारे में चर्चा करूंगा. इधर, हरिश्चंद्रपुर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.पुलिस के पास दर्ज करायी गयी शिकायत में मोहम्मद मनसूर विश्वास ने बताया कि सोमवार दोपहर को मालदा प्रशासनिक भवन के सामने कांग्रेस की एक विरोध सभा हो रही थी. सभा खत्म होने के समय मैं वहां मौजूद था. तभी विधायक अर्जुन हालदार और उनका दलबल मुझे जान से मारने की धमकी देने लगा. धक्का-मुक्की और मारपीट का प्रयास भी किया गया. तभी सुजापुर के पार्टी विधायक ईशाखान चौधरी के बॉडीगार्डों ने आकर मुझे बचाया.
मालदा शहर के रवींद्र एवेन्यू इलाके के रहनेवाले मनसूर विश्वास ने कहा कि बीते साल मैंने ओल्ड मालदा की साहापुर ग्राम पंचायत के पाबनापाड़ा इलाके में चार बीघा और ढाई कट्ठा जमीन खरीदी थी. इस जमीन से कुछ ही दूरी पर विधायक का घर है.
इस जमीन को खरीदने के बाद से मुझे तरह-तरह से धमकाया जा रहा था, ताकि मैं सस्ते दाम में जमीन बेच दूं. विधायक ने इस जमीन पर कब्जे का प्रयास भी किया. इसे लेकर मैं पुलिस और अदालत के पास गया हूं. इस जमीन पर अभी धारा 144 लगी हुई है. विधायक और उनके संगी-साथी मुझसे बदला लेना चाहते हैं. इस संबंध में विधायक श्री हालदार ने कहा कि पाबनापाड़ा के लोगों ने काफी दिन पहले मुझसे शिकायत की थी कि खेल के मैदान पर कब्जा कर लिया गया है. जिसने यह कब्जा किया है, उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज हुई थी. इसके अलावा कौन क्या आरोप लगा रहा है, मुझे जानकारी नहीं है.