19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेंट्रल बैंक कर्मचारियों के सम्मेलन में नोटबंदी होगा बड़ा मामला

नयी करेंसी की हेराफेरी में सीबीआइ जांच की मांग लाइन में लगे लोगों और बैंक कर्मियों की मौत का भी उठेगा मुद्दा सिलीगुड़ी : सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया इम्पलायी एसासिएशन और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ऑफिसर्स एसोसिएशन के 45 सम्मेलन में नोटबंदी का मुद्दा छाया रहेगा. इस सम्मेलन का आयोजन 28 और 29 जनवरी को […]

नयी करेंसी की हेराफेरी में सीबीआइ जांच की मांग
लाइन में लगे लोगों और बैंक कर्मियों की मौत का भी उठेगा मुद्दा
सिलीगुड़ी : सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया इम्पलायी एसासिएशन और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ऑफिसर्स एसोसिएशन के 45 सम्मेलन में नोटबंदी का मुद्दा छाया रहेगा. इस सम्मेलन का आयोजन 28 और 29 जनवरी को सिलीगुड़ी में हो रहा है.पश्चिम बंगाल सिक्किम में सेंट्रल बैंक के करीब 400 ब्रांच हैं. इन सभी ब्रांचों से करीब 750 प्रतिनिधि इस सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. यह जानकारी संगठन की ओर से महासचिव केशव सेन ने दी है. वह शुक्रवार को सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि इस बार के सम्मेलन में केंद्र सरकार द्वारा नोटबंदी की घोषणा के बाद से उत्पन्न परिस्थितियों पर विचार विमर्श किया जायेगा.इसके अलावा और भी विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जायेगा.उन्होंने आगे कहा कि नोटबंदी के फैसल के बाद कइ बैंकों के ब्रांचो पर नयी करेंसी बदलने में हेराफेरी का मामला सामने आया है. इन सभी मामलों की सीबीआइ जांच की मांग की जायेगी.उन्होंने आगे कि नोटबंदी के दौरान पैसे निकालने के लिए लाइन में लगे कइ आमलोगों की मौत हो गयी है. इसके अलावा काम के दबाव में कइ बैंक कर्मचारी भी मारे गये हैं.
इनसभी को सम्मेलन में मुआवजा देने की मांग भी की जायेगी. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि नोटबंदी के बाद रिजर्व बैंक द्वारा बैंको के ब्रांचों में पर्याप्त मात्रा में नगदी उपलब्ध नहीं करायी जा रही है.इसके साथ ही बैंको को नगदी उपलब्ध कराने के मामले में रिजर्व बैंक पक्षपात कर रही है. इसको तत्काल रोकना होगा.श्री सेन ने नगदी निकासी की सीमा तत्काल खत्म करने की मांग करते हुए कहा कि सरकार को तत्काल पर्याप्त मात्रा में सभी बैंको में नगदी उपलब्ध कराकर इसकी निकासी की तय सीमा खत्म कर देनी चाहिए.संवाददाता सम्मेलन को सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ऑफिसर्स एसोसिएशन के महासचिव परेश गांगुली ने भी संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें