20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सतर्कता: केएलओ की स्थापना दिवस 28 को, प्रशासन सतर्क, दो जिलों में रेड अलर्ट घोषित

सिलीगुड़ी/जलपाईगुड़ी. अलग कामतापुर राज्य की मांग को लेकर गठित प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन कामतापुर लिबरेशन आर्गनाइजेशन (केएलओ) ने 28 दिसंबर को अपने स्थापना दिवस पर काला दिवस मनाने की घोषणा की है. केएलओ की इस घोषणा के बाद से ही पुलिस प्रशासन की नींद उड़ी हुई है. विश्वस्त पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, केएलओ […]

सिलीगुड़ी/जलपाईगुड़ी. अलग कामतापुर राज्य की मांग को लेकर गठित प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन कामतापुर लिबरेशन आर्गनाइजेशन (केएलओ) ने 28 दिसंबर को अपने स्थापना दिवस पर काला दिवस मनाने की घोषणा की है. केएलओ की इस घोषणा के बाद से ही पुलिस प्रशासन की नींद उड़ी हुई है. विश्वस्त पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, केएलओ की इस घोषणा को लेकर जलपाईगुड़ी तथा अलीपुरद्वार जिले के पुलिस अधिकारियों ने एक उच्च स्तरीय बैठक की है. इसी बैठक में केएलओ के प्रभाव वाले अति संवेदनशील इलाकों की पहचान की गयी है. उसके बाद से दोनों ही जिलों में सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किये गये हैं.

उल्लेखनीय है कि केएलओ चीफ जीवन सिंह उर्फ तमीर दास का अब तक कोई अता-पता नहीं है. पुलिस प्रशासन का मानना है कि वह असम अथवा पड़ोसी देश भूटान में कहीं छिपा हुआ है. जीवन सिंह की नयी तस्वीर पिछले साल ही जारी हुई है. उस नयी तस्वीर की बदौलत पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है. सूत्रों ने बताया कि खुफिया विभाग के साथ ही सेना को भी जीवन सिंह की नयी तस्वीर जारी की गई है.

पुलिस का मानना है कि जीवन सिंह अभी भी जिंदा है और अपने संगठन को मजबूत करने की कोशिश में जुटा हुआ है. वह कभी भी किसी आतंकवादी घटना को अंजाम दे सकता है. उल्लेखनीय है कि केएलओ की स्थापना 1993 में हुई है. शुरू में इस आतंकवादी संगठन की गतिविधियां नियंत्रित थी. 1999 में इस संगठन ने असम तथा उत्तर बंगाल में कई आतंकवादी घटनाओं को अंजाम दिया. इसमें हत्या एवं बम विस्फोट जैसी घटनाएं भी शामिल हैं. केएलओ की स्थापना दिवस को देखते हुए जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार तथा इसके आसपास के इलाकों में रेड अलर्ट जारी किया गया है. कई स्थानों पर पुलिस के अतिरिक्त बलों की तैनाती की गई है.

जलपाईगुड़ी जिले में 16 स्थानों पर नाकाचेकिंग की जा रही है. बसों तथा अन्य वाहनों को रोक कर उसकी तलाशी ली जा रही है. मोटरसाइकिलों पर भी खास निगरानी रखी जा रही है. पुलिस प्रशासन इस आतंकवादी संगठन की स्थापना दिवस को हल्के में नहीं ले रही है.
क्या कहते हैं जलपाइगुड़ी के एसपी
जलपाईगुड़ी जिला पुलिस अधीक्षक अमिताभ माइती ने कहा है कि केएलओ की स्थापना दिवस के दिन ही शहर के बाजरापाड़ा में विस्फोट की घटना घटी थी. इसी वजह से वह लोग कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. विभिन्न स्थानों पर नाकाचेकिंग की जा रही है. जिले के सभी थानों को सतर्क कर दिया गया है, ताकि कोई अप्रिय घटना नहीं घटे.
क्या कहते हैं अलीपुरद्वार के एसपी
अलीपुरद्वार जिले के पुलिस अधीक्षक अभारूल रवीन्द्रनाथ ने कहा है कि हम अलर्ट पर हैं. बंगाल तथा असम सीमा पर कड़ी चौकसी बरती जा रही है. ऐसे केएलओ ने किसी तरह की धमकी नहीं दी है, लेकिन पुलिस कोताही नहीं बरतना चाहती.
बातचीत की पेशकश पर नहीं हुआ विचार
उल्लेखनीय है कि बाजरापाड़ा में बम विस्फोट की घटना के बाद केएलओ के सेकेंड इन कमांड टोम अधिकारी तथा प्रदीप राय को वर्ष 2014 में पुलिस ने गिरफ्तार किया था. तब इन लोगों ने कहा था कि केएलओ चीफ जीवन सिंह जीवित है और वह सरकार से बातचीत के लिए तैयार है. उसके बाद भी सरकारी स्तर पर उसके साथ बातचीत करने की कोई पहल नहीं शुरू की गई.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel