माना जा रहा है कि इसी नदी में गिर जाने से दोनों बच्चों की मौत हुई होगी.पहले दोनों का मालबाजार अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.दोनों बच्चे एक ही परिवार के थे. दानों आपस में चचेरे भाई और बहन थे.एक अन्य घटना में तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गयी. यह घटना राजगंज इलाके में घटी है.दोनों बच्चों के नाम सिलकी राय (3)तथा (4) मनीषा दत्त बताये जा रहे हैं. एक ही दिन चार बच्चों के पानी में डूबकर मरने की घाटना से इलाके में सनसनी के साथ ही शोक की भी लहर है.
Advertisement
चार बच्चों की पानी में डूबकर मौत
जलपाईगुड़ी: शनिवार को दो अलग-अलग घटनाओं में पानी में डूबकर चार बच्चों की मौत हो गयी. इनमें से सूरज विश्वकर्मा(8),पिता रबीन विश्वकर्मा, पेश से राज मिस्त्री तथा सिमरन विश्वकर्मा (6),पिता गोविंद विश्वकर्मा,पेशे से होटल श्रमिक का घर डामडिम महाजाति कॉलनी है. दोनों का शव डामडिम चाय बागान से सटे पाटाझोड़ा नदी से बरामद किया गया. […]
जलपाईगुड़ी: शनिवार को दो अलग-अलग घटनाओं में पानी में डूबकर चार बच्चों की मौत हो गयी. इनमें से सूरज विश्वकर्मा(8),पिता रबीन विश्वकर्मा, पेश से राज मिस्त्री तथा सिमरन विश्वकर्मा (6),पिता गोविंद विश्वकर्मा,पेशे से होटल श्रमिक का घर डामडिम महाजाति कॉलनी है. दोनों का शव डामडिम चाय बागान से सटे पाटाझोड़ा नदी से बरामद किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement