सिलीगुड़ी:सिलीगुड़ी नगर निगम क्षेत्र के एक और तीन नंबर वार्ड के महानंदा सेतु के नीचे शुक्रवार को अवैध निर्माणों और खटालों पर निगम का बुलडोजर चला. निगम की इस मुहिम से दर्जनों परिवार के तकरीबन 40 से भी अधिक सदस्य बेघर हो गये. निगम के अधिकारी, इंजीनियर व कर्मचारी जैसे ही मौके पर पहुंचे, वैसे ही वार्ड वासियों के बीच अफरा-तफरी मच गयी. वार्ड वासियों के कड़े विरोध के बावजूद निगम के बुलडोजर ने आठ-दस घरों और कई खटालों को तहस-नहस कर दिया.
यहां उल्लेखनीय बात यह है कि इससे पहले भी वामबोर्ड ने इसी इलाके में अवैध निर्माण को तोड़ने की मुहिम शुरू की थी. तब वार्ड वासियों द्वारा तणमूल कांग्रेस (तृकां) के बैनर तले कड़ा विरोध करने के बाद और पुलिस प्रशासन द्वारा सहयोग न किये जाने पर निगम के अधिकारियों को बैरंग लौटना पड़ा था. लेकिन आज निगम के अधिकारियों ने किसी की नहीं सुनी और अवैध रूप से बने पक्के मकानों और अवैध खटालों को पूरी तरह तहस-नहस कर दिया. इस दौरान वार्ड वासियों का निगम के वाम बोर्ड पर गुस्सा फूट पड़ा. बेघर हुए लोगों ने निगम पर पहले से नोटिस न देने और आज अचानक घरों को जबरन पूरी तरह तोड़ देने का आरोप लगाया. आक्रोशित लोगों का कहना है कि पौष महीने के इस ठिठुरन भरी रात में हम अपने छोटे-छोटे बच्चों, लड़कियों व महिलाओं एवं मवेशियों को लेकर अब कहां जायेंगे. सूचना पाकर एक नंबर वार्ड की भाजपा पार्षद मालती राय, भाजपा के सिलीगुड़ी जिला इकाई के सचिव कन्हैया पाठक भी मौके पर पहुंचे और तहस-नहस किये गये घरों का जायजा लिया.
आक्रोशित वार्ड वासियों ने वाम बोर्ड को करारा जवाब देते हुए वामपंथी तीन नंबर वार्ड पार्षद व निगम में डिप्टी मेयर रामभजन महतो के तीन नंबर वार्ड कमेटी कार्यालय पहुंचे और जमकर तोड़-फोड़ किया. इस घटना के बाद वार्ड के गुरूंगबस्ती बाजार इलाके में जहां खलबली मच गयी वहीं, सिलीगुड़ी में एकबार फिर सियासी पारा गरम है. कार्यालय में तोड़-फोड़ की सूचना पाते ही रामभजन महतो अपने समर्थकों के साथ जब-तक कार्यालय पहुंचते तब-तक उपद्रवी भाग खड़े हुए. रामभजन द्वारा प्रधाननगर थाना की पुलिस को बार-बार सूचित किये जाने के बावजूद काफी देरी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पूरी तरह तहस-नहस हो चुके कार्यालय का जायजा लेने और घटना के प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के आधार पर रामभजन महतो ने प्रधाननगर थाना में तृकां के तथाकथित दबंग नेता सह तीन नंबर वार्ड तृकां कमेटी के अध्यक्ष श्याम सुंदर सिंह और दर्जन भर लोगों विरूद्ध नामजद प्राथमिकी दायर दर्ज करायी है.
दायर मामले के अनुसार रामभजन ने श्याम सिंह और उनके नुमाइंदों के विरूद्ध कार्यालय पूरी तरह तहस-नहस करने, 2.50 लाख रूपये से अधिक की सरकारी संपत्ति नष्ट करने और कैश बॉक्स में रखे 27 हजार नगद रुपये चोरी करने का आरोप लगाया है. सूचना पाकर मेयर अशोक भट्टाचार्य, मेयर परिषद सदस्य मुंशी नुरूल इस्लाम, जय चक्रवर्ती, शंकर घोष व अन्य वामपंथी जनप्रतिनिधि, नेता, कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचे और पूरे घटनाक्रम का जायजा लिया. वहीं, आरोपों के मद्देनजर तृकां नेता श्याम सिंह से उनके मोबाइल फोन पर संपर्क करने की कई बार कोशिश की गयी लेकिन संपर्क नहीं हो सका.
इंजीनियर का दावा, पहले ही नोटिस दिया था
निगम के इंजीनियर दीपक दत्त ने वार्ड वासियों के आरोपों को सिरे से खारिज किया और दावा करते हुए कहा कि अवैध निर्माणकारियों और अवैध खटालों के मालिकों को पहले कई बार निगम नोटिस दे चुकी है. नोटिस के जरिये उन्हें अपने से ही अवैध निर्माण और खटालों को हटाने के लिए कई मौके भी दिये गये. अंतिम नोटिस इसी महीने दी गयी और सात दिन का समय दिया गया था.
सत्ताधारी दल की गंदी राजनीति: मेयर
सत्ताधारी तृणमूल वाम बोर्ड के किसी भी विकास कार्य में सहयोग करने के बगैर, गंदी सियासत कर रही है. एक ओर विरोधी दल बोर्ड मीटिंग में वाम बोर्ड पर अवैध निर्माण हटाने के लिए कहते हैं और जब अवैध निर्माणों को लेकर मुहिम शुरू होती है तो वही विरोधी दल विरोध भी करते हैं. विरोधी दल के नेता लोगों को वाम बोर्ड के कार्यों को लेकर भड़काते हैं और निगम के विकास के रफ्तार में रोड़ा डलवाते हैं. उन्होंने अवैध निर्माणों के विरूद्ध निगम की मुहिम के दौरान पुलिस प्रशासन पर भी सहयोग न किये जाने का आरोप लगाया. श्री भट्टाचार्य ने तृकां के नेता-मंत्री और कार्यकर्ताओं को चेतावनी देते हुए कहा कि सत्ताधारी दल चाहे जितनी गंदी सियासत क्यों न करले, वाम बोर्ड अपना कार्य करता रहेगा. साथ ही अवैध निर्माणों के विरूद्ध निगम की मुहिम भी चलेगी.
उल्टा चोर कोतवाल को डांटेः राणा
निगम में विरोधी दल के तृकां नेता रंजन सरकार उर्फ राणा ने मेयर अशोक भट्टाचार्य व डिप्टी मेयर रामभजन महतो पर पलटवार करते हुए कहा है कि ‘उल्टा चोर कोतवाल को डांटे’ वाली कहावत को वाम बोर्ड चरितार्थ कर रही है. वाम बोर्ड निगम के विकास के लिए कोई काम तो नहीं कर रही उल्टे तृकां पर मिथ्या आरोप लगा कर ओछी राजनीति कर रहे हैं. राणा का कहना है कि निगम के विरूद्ध महीने भर के आंदोलन के तहत आज तृकां द्वारा एक नंबर बोरो कमेटी कार्यालय घेराव किये जाने की बात कही. उन्होंने कहा कि सुबह 10.30 बजे से शाम तक हमारा धरना-प्रदर्शन हुआ. इस दौरान तीन नंबर वार्ड तृकां कमेटी के अध्यक्ष श्याम सिंह उनके पास दिनभर बैठे रहे. उन्होंने कहा कि तृकां के आंदोलन से वामपंथी बौखला गये हैं. खुद तोड़-फोड़ करवाकर तृकां को बदनाम करने की ओछी राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने तीन नंबर वार्ड के कार्यालय में तोड़-फोड़ की घटना की तीव्र निंदा भी की.
वाम बोर्ड पर पार्षद ने लगाया मनमानी का आरोप
एक नंबर वार्ड में कई घरों को तोड़ दिये जाने को लेकर वार्ड पार्षद मालती राय भी वाम बोर्ड पर भड़क उठी है. उन्होंने बोर्ड मीटिंग में वाम बोर्ड की मनमानी के विरुद्ध आवाज उठाने की चेतावनी दी है. श्रीमती राय का कहना है कि घरों को तोड़ने से पहले निगम की ओर से न तो घर मालिकों को नोटिस दिया गया और न ही एक पार्षद के नाते उनको सूचित किया गया. उन्होंने कहा कि वार्ड वासियों द्वारा चुनी गयी वह एक जनप्रतिनिधि है. इसलिए वार्ड में कुछ भी करने से पहले निगम प्रशासन को सूचित करना चाहिए था.
वामपंथियों की धिक्कार रैली : डिप्टी मेयर सह तीन नंबर वार्ड के आरएसपी पार्षद रामभजन महतो के अगुवायी वामपंथी नेता, कार्यकर्ता, समर्थक और वार्ड वासियों द्वारा तृकां के विरुद्ध धिक्कार रैली निकाली गयी. तीन नंबर वार्ड के गुरूंगबस्ती बाजार स्थित वार्ड कमेटी कार्यालय से शुरू हुई रैली पूरे वार्ड की परक्रिमा करने के बाद वापस कार्यालय के सामने पहुंचकर समाप्त हुई. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने तृकां की गुंडागर्दी और आरोपी श्याम सिंह व उसके नुमाइंदों की जल्द गिरफ्तारी के मांग में आवाज बुलंद किया.