14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जाप ने दिया गोजमुमो को झटका, छात्र चुनाव में मारी बाजी

सिलीगुड़ी‍. दार्जिलंग पर्वतीय क्षेत्र में लगता है राजनीतिक समीकरण बदलने लगा है. पहाड़ पर सत्तारूढ़ गोजमुमो को अब विपक्ष से चुनौती मिलने लगी है. कमोवेश बुधवार को दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र के तीन महकमो दार्जिलिंग,कर्सियांग तथा कालिम्पोंग सरकारी कॉलेज के छात्र संसद चुनाव से तो कुछ इसी प्रकार के संकेत मिल रहे हैं. वर्ष 2007 में […]

सिलीगुड़ी‍. दार्जिलंग पर्वतीय क्षेत्र में लगता है राजनीतिक समीकरण बदलने लगा है. पहाड़ पर सत्तारूढ़ गोजमुमो को अब विपक्ष से चुनौती मिलने लगी है. कमोवेश बुधवार को दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र के तीन महकमो दार्जिलिंग,कर्सियांग तथा कालिम्पोंग सरकारी कॉलेज के छात्र संसद चुनाव से तो कुछ इसी प्रकार के संकेत मिल रहे हैं.

वर्ष 2007 में विमल गुरूंग द्वारा गोजमुमो की स्थापना के बाद पहली बार यहां गोजमुमो को कड़ी चुनौती मिली है. आलम यह है कि कालिम्पोंग कॉलेज के चुनाव में गोजमुमो के विद्यार्थी संगठन विमो को जन आंदोलन पार्टी (जाप) के विद्यार्थी संगठन से हार का सामना करना पड़ा है. जाप का गठन कभी विमल गुरूंग के सहयोगी रहे हर्क बहादुर छेत्री ने किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसा कालिम्पोंग कॉलेज के 22 सीटों में से दस सीटें जीतकर जाप ने छात्र संसद पर कब्जा कर लिया है. विद्यार्थी मोरचा को यहां दस सीटों से ही संतोष करना पड़ा है.इस जीत से उत्साहित जाप समर्थकों ने कालिम्पोंग में विजय जुलूस निकाला. जाप प्रमुख हर्क बहादुर छेत्री ने इस जीत के साथ ही गोजमुमो पर निशाना साधा है.

उन्होंने कहा कि यह गोजमुमो के पतन का संकेत है. दूसरी तरफ दार्जिलिंग कॉलेज तथा कर्सियांग कॉलेज के छात्र संसद चुनाव में गोजमुमो के विद्यार्थी संगठन विमो की जीत हुयी है.दार्जिलिंग कॉलेज में विमो उम्मीदवारों की निर्विरोध जीत हुयी है.इसके अलावा कर्सियांग कॉलेज के चुनाव में भी विमो की जीत हुयी है,लेकिन पार्टी के लिए चिंता की बात यह है कि 22 में से 6 सीटों पर विरोधी निर्विरोध जीत गये थे.

बुधवार को बचे 16 सीटों पर विद्यार्थी मोरचा की जीत हुयी है.वर्ष 2007 में गोजमुमो की स्थापना के बाद से यह पहली बार हुआ है कि छात्र चुनाव में पार्टी को झटका लगा है. वर्ष 2008 से लेकर अबतक पहाड़ पर कॉलेज चुनाव में विमो उम्मीदवारों की निर्विरोध जीत होती रही थी. इसबार तृणमूल के समर्थन से जाप तथा निर्दलीय उम्मीदवारों ने बाजी मारी है. इस मुद्दे पर बात करने के लिए गोजमुमो का कोइ भी नेता उपलब्ध नहीं है. पार्टी सुप्रीमो विमल गुरूंग सहित तमाम आला नेता गोरखालैंड आंदोलन के लिए अभी दिल्ली में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें