बटालियन के कमांडेंट डी.के. सिंह इस अभियान का नेतृत्व कर रहे थे. इस दौरान एक ब्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया. एसएसबी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी के घर से करीब 13 किलो गांजा बरामद हुआ है. उसके बाद ही उसे हिरासत में ले लिया गया. एसएसबी 41वीं बटालियन से मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गए आरोपी का नाम सुरेंद्र सिंह है.
वह जलपाईगुड़ी जिले के भक्तिनगर थाना के अधीन गांधीनगर का निवासी है. उसके पास से एसएसबी ने कुल 13 किलो गांजा बरामद किया है. अंतराष्ट्रीय बाजार में जब्त गांजे की कीमत करीब साढ़े आठ लाख रूपया है. प्रारंभिक पूछताछ के बाद आरोपी को भक्तिनगर पुलिस के हवाले कर दिया गया. अब पुलिस उससे आगे की पूछताछ कर रही है.