12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंकों और एटीएम में छोटी हो रही है लोगों की कतार

अगले सप्ताह तक आयेगा 500 रुपये का नया नोट आम लोगों ने ली राहत की सांस धीरे-धीरे बाजार भी हो रहे हैं गुलजार सिलीगुड़ी : केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा 1000 तथा 500 रुपये के नोट रद्द कर दिये जाने के बाद पिछले करीब 10 दिनों से जारी मारा-मारी की स्थिति में थोड़ी सी […]

अगले सप्ताह तक आयेगा 500 रुपये का नया नोट
आम लोगों ने ली राहत की सांस
धीरे-धीरे बाजार भी हो रहे हैं गुलजार
सिलीगुड़ी : केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा 1000 तथा 500 रुपये के नोट रद्द कर दिये जाने के बाद पिछले करीब 10 दिनों से जारी मारा-मारी की स्थिति में थोड़ी सी सुधार हुई है.
सोमवार को बैंक खुलने के बाद विभिन्न सरकारी बैंकों में आम लोगों की भीड़ तो देखी गयी, लेकिन यह भीड़ पहले के मुकाबले काफी कम थी. खासकर विभिन्न सरकारी बैंकों में भी भीड़ में कमी आयी है. सिलीगुड़ी के कई सरकारी बैंकों में लोग सुबह से ही लाइन में लग गये थे. पहले आम तौर पर लोगों की काफी लंबी लाइन लगती थी. लोग सारा काम छोड़कर रात को ही बैंकों की लाइन में लग जाते थे. सोमवार को ऐसी स्थिति देखने को नहीं मिली. बैंक अधिकारियों के अनुसार पहले के मुकाबले अभी स्थिति में काफी सुधार हुई है. इसके अलावा एक बार यदि एटीएम में पैसे उपलब्ध करा दिये जायें तो बैंकों में भीड़ जैसी स्थिति पूरी तरह से सामान्य हो जायेगी. इस बीच, अभी भी शहर के विभिन्न एटीएम की स्थिति सामान्य नहीं हुई है.
सरकारी बैंकों के साथ ही कई निजी बैंक के एटीएम भी काम नहीं कर रहे हैं. 10 दिन बाद भी सिलीगुड़ी शहर में करीब 50 प्रतिशत एटीएम काम नहीं कर रहा है. आम तौर पर स्टेट बैंक के सभी एटीएम काम कर रहे हैं. लेकिन पैसे जल्दी खत्म हो रहे हैं. आम लोगों की शिकायत है कि पर्याप्त मात्रा में 2000 रुपये के नये नोट नहीं भरे जाने की वजह से ही यह समस्या हो रही है.
कुछ 2000 रुपये के तथा कुछ 100 रुपये के नोट निकलते हैं. कई लोगों ने यह भी शिकायत की है कि किसी-किसी एटीएम में सिर्फ 2000 रुपये के नोट ही भरे जा रहे हैं. आम लोगों को खुदरा पैसे की आवश्यकता है. रोज का खर्च चलाने के लिए खुदरा पैसा नहीं होने की वजह से काफी परेशानी हो रही है. इस बीच, सिलीगुड़ी में नोटबंदी के करीब 10 दिन बाद भी 500 के नये नोट उपलब्ध नहीं कराये गये हैं. बैंक अधिकारियों का कहना है कि अगले एक सप्ताह में 500 रुपये के नये नोट सिलीगुड़ी आ जाने की भी संभावना है.
बाजार में लौटी रौनक
जैसे-जैसे बैंकों में लोगों की लाइन कम हो रही है, वैसे-वैसे बाजार की रौनक भी लौटने लगी है. नोटबंदी की घोषणा के बाद आम लोग पैसे की काफी किल्लत में थे. 1000 तथा 500 रुपये के नोट रद्द कर दिये जाने के बाद आम लोगों को पैसे की कमी में खाने-पीने की लाले पड़ गये थे.
100 रुपये का नोट नहीं होने की वजह से आम लोग बाजार नहीं निकल रहे थे. जैसे-जैसे बैंकों में पैसे आने लगे, वैसे-वैसे आम लोगों को भी 100 रुपये के साथ ही 2000 के नये नोट मिलने लगे. इसी वजह से बाजारों में थोड़ी चहल-पहल शुरू हो गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें