मेडिकल कॉलेज के उपाधीक्षक डॉक्टर ज्योतिष चन्द्र दास ने बताया कि घायल व्यक्ति के सिर और नाक में चार टांके लगे हैं. अत्यधिक खून बह जाने के कारण उन्हें आइसीयू में रखा गया है. उन्होंने कहा कि अब वह इस खतरे से बाहर हैं. इस घटना के संबंध में घायल नेता के पुत्र निर्मल पोद्दार ने इंगलिश बाजार थाने में फुलबरिया ग्राम पंचायत के तृणमूल सदस्य प्रदीप चौधरी और दो अन्य तृणमूल कार्यकर्ताओं राजू चौधरी व उदय चौधरी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस अभी तक तीनों नामजद आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पायी है.
Advertisement
अपराध: तृणमूल कांग्रेस पर लगा है आरोप, सीपीएम की कृषक सभा के नेता पर जानलेवा
मालदा. संगठन का प्रचार कर रहे सीपीएम की कृषक सभा के एक नेता पर हमला करने का आरोप स्थानीय तृणमूल पंचायत सदस्य और उनके दल-बल के खिलाफ लगा है. बुधवार रात करीब साढ़े आठ बजे मालदा शहर से 12 किलोमीटर दूर इंगलिश बाजार थाने की फुलबरिया ग्राम पंचायत के नघरिया कालोनी इलाके में यह घटना […]
मालदा. संगठन का प्रचार कर रहे सीपीएम की कृषक सभा के एक नेता पर हमला करने का आरोप स्थानीय तृणमूल पंचायत सदस्य और उनके दल-बल के खिलाफ लगा है. बुधवार रात करीब साढ़े आठ बजे मालदा शहर से 12 किलोमीटर दूर इंगलिश बाजार थाने की फुलबरिया ग्राम पंचायत के नघरिया कालोनी इलाके में यह घटना घटी. इस घटना में घायल हुए कृषक सभा के इंगलिश बाजार ब्लॉक के सचिव कृष्ण पोद्दार (50) को मालदा मेडिकल कॉलेज में भरती कराया गया है. हमले में उनकी नाक, मुंह और सिर फट गया है.
अपनी पार्टी के नेता कृष्ण पोद्दार पर हमले की खबर पाकर सीपीएम के पूर्व विधायक तथा कृषक सभा के जिला अध्यक्ष विश्वनाथ घोष बुधवार रात को ही मेडिकल कॉलेज पहुंचे. उन्होंने हमलावरों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की. विश्वनाथ घोष ने पुलिस को बताया कि गुरुवार की सुबह 10 बजे मालदा शहर के रथबाड़ी इलाके में एक सभा का आयोजन किया गया था. इससे पूर्व बुधवार को कृषक सभा के ब्लॉक सचिव कृष्ण पोद्दार सभा के प्रचार के लिए फुलबरियाग्राम पंचायत इलाके में जनसंपर्क कर रहे थे. रात को वह नघरिया कालोनी इलाके में अपने घर के सामने एक चाय दुकान पर बैठे हुए थे. तभी अचानक वहां तृणमूल के स्थानीय पंचायत सदस्य प्रदीप चौधरी अपने दल-बल के साथ पहुंचे और कृष्ण पोद्दार पर हमला बोल दिया. उन्हें रास्ते में घसीट कर बांस और लाठी से पीटा गया. घटना के समय कुछ स्थानीय लोग आगे आये और कृष्ण पोद्दार को बचाया.
घायल सीपीएम नेता के पुत्र निर्मल पोद्दार ने बताया कि उनके पिता पार्टी के प्रचार में लगे हुए थे. रात को वह एक चाय दुकान में बैठ कर संगठन के कुछ कार्यकर्ताओं के साथ गुरुवार की सभा की तैयारी के बारे में चरचा कर रहे थे. तभी उन पर हमला किया गया और खुलेआम उनकी हत्या की कोशिश की गई. उन्होंने पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी है.
सीपीएम के जिला सचिव अंबर मित्र ने इसे सत्तारूढ़ तृणमूल द्वारा फैलाये जा रहे आतंक का उदाहरण बताया है. उन्होंने कहा कि अन्यायपूर्ण तरीके से कृषक संगठन के नेता पर हमला किया गया. आतंक फैलाने की ऐसे घटनाओं का हम तीखा विरोध करते हैं. पुलिस से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की गई है.
तृणमूल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मोअज्जम हुसैन ने कहा कि सीपीएम के किसान नेता पर हमले का सत्तारूढ़ दल तृणमूल पर लगा आरोप बेबुनिया है. यह घटना गुरुवार के कार्यक्रम को लेकर हुई अंदरूनी गुटबाजी का नतीजा है. अपना दोष छिपाने के लिए सीपीएम के लोग तृणमूल पर आरोप थोप रहे हैं.
पुलिस अधीक्षक अरनब घोष ने बताया कि उन्हें सीपीएम नेता कृष्ण पोद्दार पर हमले की जानकारी मिली है. इंगलिश बाजार थाने की पुलिस पूरे मामले को देख रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement