21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किसान मोरचा ने दी आंदोल की धमकी

सिलीगुड़ी. जबरन जमीन पर कब्जा करने की सरकारी नीति के खिलाफ अब सिलीगुड़ी जिला भाजपा के किसान मोरचा ने आंदोलन पर उतरने का एलान किया है. मंगलवार को पत्रकारों को संबोधित करते हुए सिलीगुड़ी जिला किसान मोरचा के सचिव अमल कुमार घोष ने कहा कि फांसीदेवा इलाके में बने किसान मंडी, विधान नगर का अनारस […]

सिलीगुड़ी. जबरन जमीन पर कब्जा करने की सरकारी नीति के खिलाफ अब सिलीगुड़ी जिला भाजपा के किसान मोरचा ने आंदोलन पर उतरने का एलान किया है. मंगलवार को पत्रकारों को संबोधित करते हुए सिलीगुड़ी जिला किसान मोरचा के सचिव अमल कुमार घोष ने कहा कि फांसीदेवा इलाके में बने किसान मंडी, विधान नगर का अनारस विकास केंद्र आदि में राज्य सरकार ने जबरन किसानों की जमीन पर कब्जा कर लिया है. सरकार ने जमीन के लिये मुआवजे के रूप में बीस लाख के करीब रूपया भी दिया है,लेकिन करीब 32 अनिच्छुक किसानों ने सरकार के इस मुआवजे को नहीं लिया है.

श्री घोष ने कहा कि जब राज्य की मुख्यमंत्री ने सिंगूर के किसानों को उनकी जमीन वापस लौटा दी है तो इस किसानों को भी जमीन वापस लौटाना होगा. एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि भाजपा किसान मंडी या अनारस विकास केंद्र का विरोधी नहीं हैं बल्कि उनकी मांग है कि किसानो पर अत्याचार नहीं हो. अनिच्छुक किसानों को सरकार पुर्नवास दे और परिवार के किसी एक सदस्य को नौकरी की व्यवस्था करे.

यहां उल्लेखनीय है कि इस तरह का आरोप लेकर आजतक एक भी किसान सामने नहीं आया है.और ना ही आज के पत्रकार सम्मेलन में कोई किसान उपस्थित थे. पत्रकारों के प्रश्न पर श्री घोष ने कुछ अनिच्छुक किसानो का नाम बताया है. उन्होंने कहा कि मांग पर कदम ना उठाये जाने पर आंदोलन करेंगे. श्री घोष ने बताया कि पहले भी जिला शासक, सिलीगुड़ी महकमा शासक और बीएलएलआरो अधिकारी इस संबंध में ज्ञापन सौंपा गया. त्रकार सम्मेलन में सिलीगुड़ी जिला भाजपा किसान मोरचा के अध्यक्ष अमर चंद्र बाला, निमाइ भक्ता, धीरेन वर्मन सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel