श्री देव ने भूमि राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की पहल पर एक टोल-फ्री नंबर भी जारी किया. श्री देव ने कहा कि आम लोग जमीन से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत इस नंबर के माध्यम से अधिकारियों तक पहुंचा सकते हैं. उनकी शिकायत पर तत्काल कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने साफ तौर पर जमीन माफिया से जुड़े लोगों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि आम लोगों के साथ धोखाधड़ी किसी भी कीमत पर बरदाश्त नहीं की जायेगी. पुलिस को ऐसे तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का निर्देश स्वयं मुख्यमंत्री ने दिया है.
BREAKING NEWS
Advertisement
जमीन माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई : गौतम देव
सिलीगुड़ी. जमीन माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी चाहे वह किसी भी पार्टी से क्यों न जुड़ा हो. राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जमीन माफिया पर काबू पाने के लिए कड़ी कार्रवाई का निर्देश पुलिस को दिया है. ये बातें राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव ने कहीं. वह डाबग्राम दो नंबर ग्राम […]
सिलीगुड़ी. जमीन माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी चाहे वह किसी भी पार्टी से क्यों न जुड़ा हो. राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जमीन माफिया पर काबू पाने के लिए कड़ी कार्रवाई का निर्देश पुलिस को दिया है.
ये बातें राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव ने कहीं. वह डाबग्राम दो नंबर ग्राम पंचायत के जयकांत स्कूल में आयोजित निर्मल बांग्ला कार्यक्रम के बाद संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे. डाबग्राम-2 को निर्मल ग्राम घोषित किया गया है. इस दौरान आयोजित समारोह में श्री देव ने 100 लोगों को जमीन का पट्टा भी दिया. इसके अलावा सबुज साथी योजना के तहत बच्चों को साइकिलें दी गयीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement