सिलीगुड़ी. एक रूपया दक्षिणा देकर मंदिर का सारा माल अपना समझने वाला एक चोर स्थानीय लोगों के हत्थे चढ़ गया. दिन दहाड़े चोरी की इस घटना ने इलाके में सनसनी फैल गयी. यह घटना सिलीगुड़ी के निकट फूलबाड़ी स्थित राज्य मिनी सचिवालय उत्तरकन्या के सामने मायेर इच्छा काली मंदिर में घटी है.
पिटाई के बाद स्थानीय लोगों ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने आरोपी धीरज प्रसाद(25)को गिरफ्तार कर लिया है. स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह मंदिर के दो पुजारी मंदिर साफ कर पूजा-अर्चना कर रहे थे, तभी चोर-चोर की आवाज सुनकर लोग मंदिर की ओर दौड़ेऔर एक युवक को धर दबोचा.
स्थानीय लोगों ने उसकी तालाशी ली. उसके जेब से मां का मुकुट, नथिया, बाली आदि बरामद हुआ. इसके बाद लोगों ने जमकर उसकी पिटाई की और पुलिस को सौंप दिया. मंदिर के पुजारी निर्मल चक्रवर्ती और सपन चक्रवर्ती ने कहा कि सुबह के करीब साढ़े आठ बजे पूजा करने के दौरान मंदिर के बरामदे में एक युवक बैठा हुआ था. थोड़ी देर बाद उसने भी मां की आराधना की और एक रूपया दक्षिणा दिया.
हमारे मंदिर से निकलते ही वह दौड़ कर भागने लगा, तभी शक हुआ और उसे पकड़ा गया. तालाशी के दौरान चांदी का मुकुट, सोने की नथिया, बाली आदि उसकी जेब से बरामद हुआ. फिर स्थानीय लोग उसे पीटने लगे, लेकिन लोगों को शांत कराकर आरोपी को न्यू जलपाईगुड़ी पुलिस थाने को सौंप दिया गया.न्यू जलपाईगुड़ी पुलिस थाना प्रभारी दीपांजन दास ने बताया कि चोरी करने के संदेह में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.