11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बम बनाने के कारखाने का भंडाफोड़, बाप-बेटा गिरफ्तार

मालदा. घर में ही बम तैयार करने का एक और मामला सामने आया है. पुलिस ने अभियान चलाकर पिता व उसके नाबालिक बेटे को अपने ही घर में बम तैयार करते समय रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. यह मामला कालियाचक थाना अंतर्गत जानूटोला गांव की है. मात्र 15 साल के बेटे को बम बनाने के […]

मालदा. घर में ही बम तैयार करने का एक और मामला सामने आया है. पुलिस ने अभियान चलाकर पिता व उसके नाबालिक बेटे को अपने ही घर में बम तैयार करते समय रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. यह मामला कालियाचक थाना अंतर्गत जानूटोला गांव की है. मात्र 15 साल के बेटे को बम बनाने के काम में शामिल किये जाने का हाल देख पुलिस भी हैरान है.

पुलिस का अनुमान है कि जब घर का 15 वर्षीय बेटा बम बनाने के कारोबार में शामिल है तो घर की महिलाएं भी इसमें अवश्य ही शामिल होंगी. हांलाकि प्रत्यक्ष प्रमाण के अभाव में पुलिस घर की महिलाओं के खिलाफ कोई भी कदम नहीं उठा पायी. कालियाचक थाने की पुलिस इस मामले की जांच में जुट गयी है. गुप्त सूचना के आधार पर कालियाचक थाने की पुलिस ने इस अभियान को अंजाम दिया. आरोपी का नाम रमेश मंडल बताया गया है.

बांग्लादेश से तार जुड़े होने की आशंका
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार छापेमारी के समय कई बदमाश भी वहां थे. पुलिस को देखकर सभी फरार हो गये, लेकिन पिता व बेटे को गिरफ्तार करने में पुलिस सफल रही. आरोपी रमेश मंडल एक किसान है. उसका बेटा स्थानीय एक स्कूल में पढ़ता है. एक साधारण किसान बस रुपये की लालच में आकर यह काम करने लगा. घटनास्थल के चारों ओर सघन बस्ती है. बम बनाने की किसी को भनक तक नहीं थी. पुलिस सूत्रों के अनुसार बम बनाकर बदमाशों के हाथ बेचना ही रमेश मंडल का मुख्य व्यवसाय था. सीमा पार बांग्लादेश से बम बनाने का सारा माल भेजा जाता था. बम बनाने के इस अवैध कारोबार में रमेश के साथ और कौन-कौन लोग शामिल है एवं इस गिरोह के तार कहां तक जुड़े हैं, पुलिस इस गिरोह की जड़े खोद निकालने में जुट गयी. जिला पुलिस अधीक्षक अर्णव घोष ने बताया कि जानूटोला गांव में अभियान चलाकर पुलिस ने बम बनाने वाले एक परिवार का परदाफाश किया है. इस अभियान में एक नाबालिक सहित दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है. इस अभियान में पुलिस ने तीस ताजा बम भी बरामद किया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें