10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा नेता रामचन्द्र मंडल हत्या मामला : पुलिस ने मुख्य आरोपी को दबोचा

मालदा. भाजपा नेता रामचन्द्र मंडल (45) की हत्या के मुख्य आरोपी तरुण घोष को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. रविवार की रात आकंदबरिया ग्राम पंचायत के साइलीपुर गांव में स्थित उसके घर में अभियान चलाकर पुलिस ने उसे दबोच लिया. उसके घर से एक पाइपगन तथा दो राउंड कारतूस भी बरामद किये गये हैं. […]

मालदा. भाजपा नेता रामचन्द्र मंडल (45) की हत्या के मुख्य आरोपी तरुण घोष को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. रविवार की रात आकंदबरिया ग्राम पंचायत के साइलीपुर गांव में स्थित उसके घर में अभियान चलाकर पुलिस ने उसे दबोच लिया. उसके घर से एक पाइपगन तथा दो राउंड कारतूस भी बरामद किये गये हैं.

भाजपा नेता के हत्या के मामले में अब तक वैष्णनगर थाना पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है. उल्लेखनीय है कि नवमी यानि 10 तारीख को बदमाशों ने भाजपा नेता को बम से उड़ा दिया था. इस घटना में भाजपा नेता रामचन्द्र मंडल की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि उनका भतीजा सीटू मंडल (22) बुरी तरह से घायल हो गया था. अभी भी उसकी चिकित्सा मामलदा मेडिकल कॉलेज में चल रही है.

मृतक की पत्नी प्रभा मंडल ने 24 लोगों के खिलाफ थाने में दर्ज करायी थी. उन्होंने थाने में दर्ज अपनी शिकायत में कहा है कि तृणमूल में शामिल नहीं होने की वजह से ही इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है. इस घटना के बाद रविवार को भाजपा नेता राहुल सिन्हा तथा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष रविवार को मृतक के परिवार वालों से मिलने आये थे.

इन लोगों ने पुलिस अधीक्षक से भी मुलाकात की थी और दोषियों को तत्काल गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की थी. इन नेताओं के कोलकाता वापस लौटते ही रात को ही पुलिस ने अभियान चलाया और मुख्य आरोपी तरुण घोष को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया है कि भाजपा नेता की हत्या के मामले में तरुण घोष का नाम मुख्य आरोपी के रूप में है. मृतक के परिवार की ओर से कई बार इस बात की शिकायत की गई. तरुण घोष इससे पहले भी बमबाजी के मामले में आरोपी रह चुका है. भाजपा के जिला अध्यक्ष सुब्रत कुंडू ने कहा है कि पार्टी नेता की हत्या के बाद राज्य अध्यक्ष मालदा आये थे. मृतक रामचन्द्र मंडल के परिवार वालों से मुलाकात कर उन्हें शांत्वना दी थी. इन नेताओं ने पुलिस से भी बात की थी. उसके बाद ही पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें