कोलकाता. तपसिया के क्रिस्टोफर रोड में गुरुवार दोपहर एक गोदाम में आग लगने से तीन लोगों की झुलसकर मौत हो गयी. मृतकों में गोदाम मालिक अवतार अग्रवाल (58) और एक श्रमिक पंकज कुमार राम (17) शामिल हैं. मृत एक शख्स की पहचान नहीं हो सकी है. स्थानीय लोगों के मुताबिक, आटा चक्की व दाल-चावल बेचने […]
कोलकाता. तपसिया के क्रिस्टोफर रोड में गुरुवार दोपहर एक गोदाम में आग लगने से तीन लोगों की झुलसकर मौत हो गयी. मृतकों में गोदाम मालिक अवतार अग्रवाल (58) और एक श्रमिक पंकज कुमार राम (17) शामिल हैं. मृत एक शख्स की पहचान नहीं हो सकी है.
स्थानीय लोगों के मुताबिक, आटा चक्की व दाल-चावल बेचने की दुकान के पिछले हिस्से से दोपहर एक बजे के करीब काफी तेजी से धुआं निकलते देखा गया. कुछ ही देर में आग की तेज लपटें निकलने लगीं. तुरंत दमकल विभाग को इसकी जानकारी दी गयी.
दमकल विभाग के आठ इंजन मौके पर पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश शुरू की गयी. इधर, तपसिया थाने के अलावा कोलकाता पुलिस के आपदा प्रबंधन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची. लोगों का कहना है कि जिस गोदाम में आग लगी, वहां गुप्त तरीके से गैस सिलिंडर की रीफिलिंग करने व कच्चा तेल खरीदने-बेचने का काम होता था. जहां आग लगी, उसके पास में लोहा ढलाई का कारखाना है.
लोगों का कहना है कि दोपहर में पुलिस लिखी हुई एक कार लेकर चालक ड्रम में चोरी का तेल यहां बेचने आया था. गोदाम के अंदर तेल दूसरे ड्रम में डालने के दौरान किसी तरह वेल्डिंग की चिनगारी वहां गिरने से जोरदार धमाके के साथ आग लग गयी. गोदाम में ज्वलनशील पदार्थ मौजूद होने के कारण आग तेजी से फैल गयी. जिसके चलते वहां मौजूद तीन लोगों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला. तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. झुलसी हालत में तीन शव बरामद किये गये. स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस की जानकारी में होने के बावजूद अवैध तरीके से धंधा चलाया जा रहा था. आसपास घनी आबादी है. इससे भी बड़ी घटना हो सकती थी.
गोदाम का अधिकतर हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है. इधर, घटना की जानकारी मिलने पर विधायक स्वर्ण कमल साहा व तृणमूल नेता स्वपन समद्दार मौके पर पहुंचे. उन्होंने माना कि यहां अवैध तरीके से यह धंधा चल रहा था. वहीं पुलिस का कहना है कि मामले में जल्द कार्रवाई की जायेगी.