Advertisement
इला पाल और वाणी मंदिर के बीच फाइनल मुकाबला
सिलीगुड़ी. लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी ग्रेटर द्वार आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में इला पाल स्कूल और वाणी मंदिर स्कूल की टीमों के बीच मुकाबला होगा. सेमी फाइनल में जहां वाणी मंदिर ने तराइ तारापद हाइ स्कूल को हरा दिया,वहीं इला पाल मेमोरियल स्कूल ने कृष्णमाय स्कूल को रौंद दिया. पहला सेमी फाइनल मैच वाणी […]
सिलीगुड़ी. लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी ग्रेटर द्वार आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में इला पाल स्कूल और वाणी मंदिर स्कूल की टीमों के बीच मुकाबला होगा. सेमी फाइनल में जहां वाणी मंदिर ने तराइ तारापद हाइ स्कूल को हरा दिया,वहीं इला पाल मेमोरियल स्कूल ने कृष्णमाय स्कूल को रौंद दिया. पहला सेमी फाइनल मैच वाणी मंदिर और तराइ तारापद स्कूल की टीमों के बीच हुआ.
वाणी मंदिर की टीम एक गोल से जीती. अभिजीत सरकार ने अपनी टीम के लिए गोल किया. जबकि पूरे मैच में शानदार खेल दिखाने के लिए वाणी मंदिर के ही राजा बर्मन को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. दूसरे मैच में इला पाल स्कूल की टीम ने पेनाल्टी के जरिए दो गोल से जीत हासिल की. यहां मैन ऑफ द मैच रमेश महली को मिला. इस मौके पर उपस्थित अतिथियों ने मैन ऑफ द मैच खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किया. यह जानकारी क्लब के सचिव भरत चांगिया ने दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement