दीपाली विश्वास के तृणमूल जाने के बाद से ही इस ग्राम पंचायत पर तृणमूल के कब्जे को लेकर चरचा चल रही थी. आखिरकार इस चरचा को बल मिल गया है. पंचायत सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गाजल-1 ग्राम पंचायत में सीटों की कुल संख्या 21 है. पिछले पंचायत चुनाव में माकपा ने 11 सीटों पर कब्जा किया था. जबकि फॉवर्ड ब्लॉक, समाजवादी पार्टी तथा आरएसपी के कब्जे में एक-एक सीटें थी. कुल 14 सदस्यों के समर्थन से माकपा ने बोर्ड का गठन किया था. कांग्रेस के कब्जे में तीन तथा तृणमूल के कब्जे में चार सीटें थी.
इनमें से कांग्रेस के दो तथा वाम मोरचा के सात सदस्य अपनी पार्टी से इस्तीफा देकर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गये. इसके साथ ही तृणमूल के सदस्यों की संख्या चार से बढ़कर 13 हो गई. सोमवार को यह सभी लोग गाजल के बीडीओ विष्णुपद चक्रवर्ती के पास गये और उन्हें माकपा पंचायत प्रधान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव संबंधी नोटिस सौंप दिया. इधर, माकपा छोड़ने वाली प्रतिमा साहा, चंपा साहा सहित किशोर साहा ने आरोप लगाया है कि पिछले चुनाव में जीत के बाद वाम मोरचा द्वारा बोर्ड गठन के बाद से ही पंचायत में गड़बड़ी हो रही है. इन लोगों ने पंचायत प्रधान शष्टी सरकार के खिलाफ गड़बड़ी करने तथा घोटाले का आरोप लगाया. इन लोगों ने कहा कि इस मुद्दे को लेकर प्रधान से जवाब तलब की गई थी. उनकी ओर से कोई जवाब नहीं मिलने के कारण ही यह लोग तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गये हैं.

