Advertisement
कन्याश्री के लिए होगा एडवेंचर स्पोर्ट्स कैंप का आयोजन
जलपाईगुड़ी. जलपाईगुड़ी जिला प्रशासन और एक ट्रेकर्स क्लब के संयुक्त प्रयास से कन्याश्री के लिए एडवेंचर स्पोर्ट्स का आयोजन किया जायेगा. कन्याश्री योजना की चुनिंदा 25 छात्राओं को लेकर आगामी चार सितंबर से ट्रेकिंग एंड रॉक क्लाइंबिंग कैम्प का आयोजन किया जा रहा है. रविवार को जलपाईगुड़ी के सरोजेन्द्र देव रायकत कला केन्द्र में कन्याश्री […]
जलपाईगुड़ी. जलपाईगुड़ी जिला प्रशासन और एक ट्रेकर्स क्लब के संयुक्त प्रयास से कन्याश्री के लिए एडवेंचर स्पोर्ट्स का आयोजन किया जायेगा. कन्याश्री योजना की चुनिंदा 25 छात्राओं को लेकर आगामी चार सितंबर से ट्रेकिंग एंड रॉक क्लाइंबिंग कैम्प का आयोजन किया जा रहा है. रविवार को जलपाईगुड़ी के सरोजेन्द्र देव रायकत कला केन्द्र में कन्याश्री दिवस कार्यक्रम का राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव ने उदघाटन किया.
जलपाईगुड़ी की जिला अधिकारी मुक्ता आर्य ने बताया कि जलपाईगुड़ी नेचर ऐंड ट्रेकर्स क्लब को 25 छात्राओं के चयन की जिम्मेदारी दी गयी है. इन छात्राओं को ‘आमी कन्याश्री आमी साहस’ नामक योजना के तहत प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रशासन की इस पहलकदमी का उद्देश्य लड़कियों में आत्मविश्वास बढ़ाना, उनकी शारीरिक क्षमता को बढ़ाना और एडवेंचर स्पोर्ट्स को लोकप्रिय बनाना है.
पर्यटन मंत्री गौतम देव ने बताया कि पर्यटन विभाग की ओर से एडवेंचर टूरिज्म को खास प्राथमिकता दी जा रही है. जिला प्रशासन और नेचर क्लब का यह साझा प्रयास सराहनीय है. इस काम में जिस भी मदद की जरूरत होगी, पर्यटन विभाग करेगा.
जलपाईगुड़ी नेचर ऐंड ट्रेकर्स क्लब के सचिव भाष्कर दास ने बताया कि जिला प्रशासन के साथ एक करार पर सहमति हुई है. उन्होंने कहा कि भारत में एडवेंचर स्पोर्ट्स पाठ्यक्रम का हिस्सा नहीं है, जबकि विदेशों में ऐसा है. 2020 में होने वाले टोक्यो ओलिंपिक में एडवेंचर स्पोर्ट्स को भी शामिल किया जा रहा है.
जिले के चालसा, मेटली, गाजोलडोबा, उदलाबाड़ी और चामुर्ची के विभिन्न जंगलों व नदियों में छात्राओं को एडवेंचर स्पोर्ट्स सिखाया जायेगा. इसमें पहाड़ पर चढ़ना, रस्सी बांधकर नदी पार करना, कमर में रस्सी बांधकर पहाड़ से नीचे उतरना, रिवर राफ्टिंग आदि शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement