Advertisement
अब तक नहीं हुई बकुल और जाकिर शेख की गिरफ्तारी
विरोधियों ने खोला मोरचा पुलिस ने किया टास्क फोर्स का गठन शीघ्र पकड़ने का किया दावा मालदा : मालदा जिले के चाकुलिया इलाके में पिछले दिनों तृणमूल के दो बहिष्कृत नेताओं के बीच वर्चस्व की लड़ाई को लेकर जारी जंग के बीच एक छात्र की मौत की घटना के बाद भी अब तक इन लोगों […]
विरोधियों ने खोला मोरचा
पुलिस ने किया टास्क फोर्स का गठन
शीघ्र पकड़ने का किया दावा
मालदा : मालदा जिले के चाकुलिया इलाके में पिछले दिनों तृणमूल के दो बहिष्कृत नेताओं के बीच वर्चस्व की लड़ाई को लेकर जारी जंग के बीच एक छात्र की मौत की घटना के बाद भी अब तक इन लोगों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. यह दोनों ही तृणमूल के पूर्व नेता बकुल शेख तथा जाकिर शेख इलाके में बाहुबलि के नाम से परिचित हैं. इलाके पर कब्जे को लेकर आये दिन ही दोनों गुटों के बीच संघर्ष की घटना से कालियाचक इलाका अशांत होता रहा है.
उसके बाद भी इन दोनों की अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई है. इसको लेकर विरोधियों ने राज्य सरकार तथा जिला पुलिस के खिलाफ मोरचा खोल दिया है. कांग्रेस की जिला अध्यक्ष तथा सांसद मौसम नूर ने इसको लेकर पुलिस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि पुलिस चाहे तो इन दोनों को गिरफ्तार कर सकती है, लेकिन राज्य सरकार के इशारे पर पुलिस चुप्पी साधे बैठी है.
तृणमूल कांग्रेस ने भले ही इन दोनों को निकाल दिया हो, लेकिन यह दोनों ही तृणमूल कांग्रेस के लिए काम करते हैं. तृणमूल नेताओं के साथ इन दोनों का संपर्क लगातार बना हुआ है. आम लोगों को धोखा देने के लिए तृणमूल ने दोनों को पार्टी से निकालने का नाटक किया है. उन्होंने आगे कहा कि तृणमूल कांग्रेस बगैर समाज विरोधियों के मदद की राजनीति नहीं कर पाती. यही वजह है कि समाज विरोधियों को इनका प्रश्रय हासिल है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बकुल शेख तथा जाकिर शेख प्रशासन की आंखों में धूल झोंक कर अपना समानांतर प्रशासन चला रहे हैं. उसके बाद भी पुलिस चुप्पी साधी बैठी है.
कुछ इसी तरह की बातें माकपा के जिला सचिव अंबर मित्र ने कही है. श्री मित्र ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस ने पिछले वर्ष बकुल शेख को पार्टी से निकाल दिया है. पुलिस में कई मामले दर्ज होने के बाद भी उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है.
पुलिस ने उसके सहयोगी सरजन शेख को तो गिरफ्तार कर लिया, लेकिन बकुल शेख पर हाथ भी नहीं डाल पाई. तृणमूल चाहती ही नहीं है कि कालियाचक इलाके में शांति स्थापित हो. दूसरी तरफ पुलिस ने इन आरोपों से इंकार किया है. दोनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने टास्ट फोर्स का गठन किया है.
जिला पुलिस अधीक्षक प्रसुन बनर्जी ने कहा है कि किसी भी कीमत पर पुलिस दोनों को गिरफ्तार करेगी. इसी को ध्यान में रखते हुए अलग से टास्क फोर्स का गठन किया गया है. पुलिस गुंडों तथा बदमाशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है. दोनों को पकड़ने के लिए विभिन्न स्थानों पर छापामारी जारी है और उम्मीद है कि शीघ्र ही दोनों को पकड़ लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement