पांच नंबर बोरो चेयरमैन ने कहा कि वर्ष 2011 में सत्ता परिवर्तन के बाद खाद्य आपूर्ति व्यवस्था में भारी परिवर्तन हुआ है. वाम शासनकाल में राशन व्यवस्था ठीक नहीं थी. वाम मोरचा के शासनकाल में आमलोग एक झोले में राशन लेने आते थे, जबकि आज रिक्शा वैन से राशन लेकर जाते हैं. तृणमूल की ममता सरकार ने चायपत्ती से लेकर आवश्यक घरेलु वस्तुओं को भी राशन व्यवस्था में शामिल किया है. राशन व्यवस्था में इतना परिवर्तन के बाद वितरण में अभी भी परेशानी आ रही है.
राज्य सरकार द्वारा इतनी सुविधा प्रधान करने के बाद भी काफी उपभोक्ताओं को सही तरीके से राशन नहीं मिलने की शिकायतें मिलती हैं.वितरण व्यवस्था में थोड़ी कमी देखी जा रही है. तृणमूल पार्षद रंजनशील शर्मा ने कहा कि राशन दुकानों की बुनियादी व्यवस्थाओं में परिवर्तन की जरूरत है. आज की बैठक में जिला खाद्य आपूर्ति विभाग के नियंत्रक सहित राशन डीलर एसोसिएशन के कुछ सदस्य भी मौजूद थे. आज की बैठक में निर्णय लिया गया है कि प्रत्येक डीलर अपने दुकान के बाहर एक डिसप्ले बोर्ड लगायेगें. इस बोर्ड में किसे कौन सा सामान कितनी मात्रा में मिलनी है, उसका उल्लेख करना होगा. उन्होंने कहा कि उचित जानकारी ना देकर राशन डीलर मनमरजी वितरण कर रहे हैं, जो अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. नागरिकों को जागरूक करने के लिये तृणमूल वार्डों में माइकिंग करायी जाएगी.
राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त सुविधाओं को नागरिकों तक पहुंचाने में निगम को हिस्सेदार बनना चाहिए. हांलाकि कुछ पार्षदों ने यह भी कहा कि यह जिम्मेदारी खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की है.इस संबध में रंजनशील शर्मा ने कहा कि भले ही यह जिम्मेदारी उनकी है लेकिन एक वार्ड पार्षद होने की हैसियत से यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि राज्य सरकार द्वारा दी गयी सुविधाओं को नागरिकों तक पहुंचाएं. उन्होंने बताया कि प्रत्येक वार्ड पार्षद कार्यालय में इसके लिये एक सहायता केंद्र खोला जाएगा. इसके अतिरिक्त बोरो कमिटी कार्यालय में भी एक डिसप्ले बोर्ड लगाया जाएगा. बजट पर मेयर को घेरने के लिए तैयार तृणमूल
सिलीगुड़ी नगर निगम के विरोधी दल नेता नांटू पाल ने कहा कि मेयर ने पूरी तरह से एक दिशाहीन बजट पेश किया है. इससे सिलीगुड़ी का विकास नहीं होगा. श्री पाल ने कहा कि इस बजट में भी निगम ने आय बढ़ाने पर जोर नहीं दिया है. निगम की सत्ता में आने के साथ ही वाम बोर्ड ने होल्डिंग टैक्स, पेयजल कर, म्यूटेशन फी आदि में बढ्ढोत्तरी की थी. जिसका तृणमूल ने जोरदार विरोध किया था. एक बार फिर से मेयर ने टैक्स बढ़ाने पर जोर दिया है. श्री पाल ने कहा कि टैक्स, म्यूटेशन फी कम कर एवं नागरिकों को मुफ्त में पेयजल मुहैया करा कर भी आय में वृद्धि की जा सकती है. सिलीगुड़ी की जाम की समस्या, पार्किंग की समस्या आदि से भी निपटने के लिये कोई विशेष परियोजना की बात नहीं कही गयी है. इसके अतिरिक्त इस बजट में वार्ड नंबर 9 और 17 को पूरी तरह से नजरअंदाज किया गया है. बजट में बदलाव नहीं किया गया तो आगामी दिनों में प्रत्येक तृणमूल वार्ड पार्षद की ओर से व्यक्तिगत तौर पर मेयर को ज्ञापन सौंपा जाएगा. इसके बाद वह सभी आंदोलन करेंगे.