13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब महकमा बनाने की मांग ने पकड़ा जोर

जलपाईगुड़ी. अलीपुरद्वार जिले के दो साल पूरे होने के बाद अब इस नये जिले के बड़े शहरों के बीच महकमा बनाने को लेकर मुकाबला हो रहा है. डुवार्स के दो शहरों ने इस बात को लेकर अपनी दावेदारी ठोक दी है.प्राप्त जानकारी के अनुसार डुवार्स के फालाकाटा और मदारीहाट के बीच सीधा मुकाबला है. महकमा […]

जलपाईगुड़ी. अलीपुरद्वार जिले के दो साल पूरे होने के बाद अब इस नये जिले के बड़े शहरों के बीच महकमा बनाने को लेकर मुकाबला हो रहा है. डुवार्स के दो शहरों ने इस बात को लेकर अपनी दावेदारी ठोक दी है.प्राप्त जानकारी के अनुसार डुवार्स के फालाकाटा और मदारीहाट के बीच सीधा मुकाबला है.

महकमा बनाने की मांग को लेकर इन दोनों शहरों के लोग एकजुट हो गये हैं. इसके लिए महकमा बनाओ समिति आदि तक का गठन कर लिया गया है.यह मामला मुख्यमंत्री तक भी पहुंच गया है. राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार को अलीपुरद्वार दौरे पर थीं. जिले के दो वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वह यहां आयी हुयी थीं.

इसी दौरान दोनों ही शहरों के कुछ संगठनों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर महकमा बनाने की मांग की. पहला ज्ञापन मदारीहाट बीरपाड़ा मर्चेंट वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से मुख्यमंत्री को सौंपा गया है. इसमें मदारीहाट को महकमा बनाने की मांग की गयी है ओर इसके लिए कइ तर्क भी दिये गए हैं.फालाकाटा से कुछ स्वयंसेवी संगठनों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर इसी शहर को महकमा बनाने की मांग की है.दोनों ही शहरों के लोगों का अपना-अपना तर्क है. मदारीहाट के लोगों को कहना है कि फालकाटा बहुत ही छोटा ब्लॉक है.

ना तो इस ब्लॉक सीमा बहुत बड़ी है और ना ही जनसंख्या अधिक है. दूसरी तरफ मदारीहाट आयतन तथा जनसंख्या के मुकाबले फालाकाटा पर काफी भारी है.यहां के लोगों का आगे कहना है कि फालाकाटा ब्लॉक की दूरी जिला मुख्यालय से मात्र 38 किलोमीटर है. यहां के लोग अपने सरकारी कार्यों के लिए आसानी से अलीपुरद्वार आ जा सकते हैं. वहीं मदारीहाट की दूरी जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर है. स्वभाविक तौर पर यहां आने-जाने में पैसे और समय दोनों की बरबादी होगी.इसी वजह से मदारीहाट को ही महकमा बनाया जाना चाहिए.बीरपाड़ा वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव मन्ना जैन का कहना है कि वहलोग कालचीनी,हासीमारा,दलसिंहपाड़ा आदि ब्लॉकों के लोगों की सुविधा के लिए ही मदारीहाट को महकमा बनाने की मांग कर रहे हैं.इस इलाके में सभी जाति के लोगों की आबादी है और इसी ब्लॉक में दो दर्जन से अधिक चाय बागान हैं.

एशियर हाइवे बनाने का काम भी यहां जारी है. इसके अलावा सबसे बड़ी बात यह है कि इस शहर की ढांचागत सुविधा फालाकाटा के मुकाबले काफी आगे है.कुछ इसी तरह की बातें फालाकाटा के लोग भी कर रहे हैं.यहां उल्लेखनीय है की राज्य में सत्ता परिवर्तन के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वर्ष 2014 में जलपाईगुड़ी से अलग कर अलीपुरद्वार को नया जिला बना दिया था. इस जिले के बने दो वर्ष पूरे हो गए हैं. राज्य में एकबार फिर से ममता बनर्जी की ही सरकार बनी है. दोबारा मुख्यमंत्री बनने के बाद ममता बनर्जी पहली बार उत्तर बंगाल दौरे पर आयी हुयी हैं. उन्होंने अलीपुरद्वार जिले के लिए कइ विकास परियोजनाओं की भी घोषणा की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें