Advertisement
मायुम ने जून महीने को रक्तदान जनजागरूकता के लिए किया समर्पित
सिलीगुड़ी : मारवाड़ी युवा मंच (मायुम) की सिलीगुड़ी इकाई ने जून महीने को रक्तदान जनजागरूकता के लिए समर्पित किया है. इसके तहत महीने भर संस्था विभिन्न स्कूलों में जाकर विद्यार्थियों को जनजागरूकता पोस्टरों व अन्य माध्यमों से रक्तदान करने के लिए जागरूक करके का प्रयास करेगा. इसके लिए शनिवार को बर्दवान रोड स्थित मायुम सेवा […]
सिलीगुड़ी : मारवाड़ी युवा मंच (मायुम) की सिलीगुड़ी इकाई ने जून महीने को रक्तदान जनजागरूकता के लिए समर्पित किया है. इसके तहत महीने भर संस्था विभिन्न स्कूलों में जाकर विद्यार्थियों को जनजागरूकता पोस्टरों व अन्य माध्यमों से रक्तदान करने के लिए जागरूक करके का प्रयास करेगा.
इसके लिए शनिवार को बर्दवान रोड स्थित मायुम सेवा सदन के सभाकक्ष में एक समारोह के दौरान बतौर अथिति जेल अधीक्षक (सिलीगुड़ी संशोधनागार) नवीन कुमार, निगम के एमएमआइसी व 10 नंबर वार्ड के पार्षद कमल अग्रवाल, आठ नंबर वार्ड की पार्षद खुशबू मित्तल, मायुम के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश अग्रवाल, मायुम के राष्ट्रीय सहायक मंत्री उमेश अग्रवाल, नामी चिकित्सक डॉ पीएन सिन्हा, मायुम के रक्तदान जनजागरूकता कार्यक्रम के बंगाल प्रांत के संयोजक (इस्लामपुर) मोहित अग्रवाल, नारी चेतना की प्रांतिय संयोजक जया पेड़िवाल, मायुम के सिलीगुड़ी इकाई के अध्यक्ष विपुल शर्मा समेत अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने संयुक्त रूप से रक्तदान पर आधारित जनजागरूकता पोस्टरों का एक साथ रीलिज किया. समारोह के दौरान विपुल शर्मा ने महीने भर चलनेवाले रक्तदान जनजागरूकता कार्यक्रम की विस्तत जानकारी दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement