Advertisement
कृष्णेंदु चौधरी के खिलाफ फेसबुक पर अशालीन पोस्ट
मालदा : पूर्व मंत्री तथा इंगलिश बाजार नगरपालिका के चेयरमैन कृष्णेंदु चौधरी के खिलाफ फेसबुक पर अशालीन पोस्ट करने के आरोप में पुलिस ने एक सिटू नेता के पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है.उसकी गिरफ्तारी तृणमूल छात्र परिषद नेता अभिनव साहा के शिकायत पर हुयी है. आरोपी का नाम यीशू घोष है. इस घटना से […]
मालदा : पूर्व मंत्री तथा इंगलिश बाजार नगरपालिका के चेयरमैन कृष्णेंदु चौधरी के खिलाफ फेसबुक पर अशालीन पोस्ट करने के आरोप में पुलिस ने एक सिटू नेता के पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है.उसकी गिरफ्तारी तृणमूल छात्र परिषद नेता अभिनव साहा के शिकायत पर हुयी है.
आरोपी का नाम यीशू घोष है. इस घटना से मालदा शहर में सनसनी है.पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी सिटू नेता मानिक घोष का पुत्र है.उसने फेसबुक पर कृष्णेंदु चौधरी की खराब तस्वीर और अशालीन मंतब्य पोस्ट किया है. शुक्रवार को उसके खिलाफ शिकायत दर्ज होने के बाद वह घर से भाग गया था. पुलिस उसके पीछे लगी थी. शनिवार को जैसे ही वह घर पहुंचा वहां सादी वरदी में तैनात पुलिस वालों ने उसे दबोच लिया.
थाने में शिकायत दर्ज कराने वाले तृणमूल छात्र नेता अभिनव साहा ने बताया है कि वह युवक उनकी फ्रेंडलिस्ट में है. जैसे ही उसने कृष्णेंदु चौधरी के खिलाफ पोस्ट डाली,उन्हें इसकी जानकारी मिल गयी.उसके बाद उन्होंने इस बात की जानकारी पुलिस को दी.उसके बाद आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत भी दर्ज करायी गयी. इस मामले में कृष्णेंदु चौधरी ने कहा कि चुनाव के बाद से ही विरोधी उन्हें नीचा दिखाने की कोशिश कर रह हैं.इसी क्रम में फेसबुक में भी अशालीन बातें पोस्ट की गयी.
पुलिस इस मामले में कार्यवाही कर रही है.पुलिस ने बताया है कि फेसबुक पर जो तस्वीर डाली गयी है उसमें एक आदमी का शव सफेद कपड़े में ढ़का हुआ है. उसके नीचे लिखा गया है कि कृष्णेंदु चौधरी की मौत हो गयी है,यह सुनकर दुख हो रहा है.उसके बाद और भी कइ अशालीन बातें लिखी गयी है.दूसरी तरफ आरोपी यिशू घोष का कहना है कि उसे भी इस बात की जानकारी नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement