मालदा. मोबाइल फोन पर एक मिस्ड कॉल आने और उसकी वजह से प्यार में पड़ने का एक अनोखा मामला सामनो आया है. यहां तक कि अपना प्यार पाने के लिए एक छात्रा घर से फरार हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार, इंगलिश बाजार महिला थाना पुलिस ने ऐसी ही एक छात्रा को रविवार की रात […]
मालदा. मोबाइल फोन पर एक मिस्ड कॉल आने और उसकी वजह से प्यार में पड़ने का एक अनोखा मामला सामनो आया है. यहां तक कि अपना प्यार पाने के लिए एक छात्रा घर से फरार हो गई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, इंगलिश बाजार महिला थाना पुलिस ने ऐसी ही एक छात्रा को रविवार की रात करीब 12 बजे बरामद किया है. वह छात्रा शहर के रथबाड़ी इलाके के 34 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे भटक रही थी. तभी पेट्रोलिंग कर रही पुलिस की उस पर नजर पड़ गई. पुलिस ने उसे रात को ही महिला होम में भेज दिया है. ऐसे वह छात्रा मुर्शिदाबाद की रहने वाली है. वह मालदा किसी राहुल नामक लड़के से मिलने आयी थी. पुलिस का मानना है कि इस मामले में किसी महिला तस्कर गिरोह का हाथ हो सकता है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुर्शिदाबाद जिले के जंगीपुर थाना अंतर्गत राजापुर गांव की रहने वाली इस छात्रा का नाम तहनुमा खातून है. वह 11वीं कक्षा में पढ़ती है.
प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने बताया है कि मालदा के राहुल नामक युवक से मोबाइल पर मिस्ड कॉल आने के बाद उसकी जान-पहचान हो गई. कई दिनों तक बातचीत के बाद छात्रा राहुल से मिलने के लिए मालदा आ गई. राहुल ने उसे रथबाड़ी इलाके में इंतजार करने के लिए कहा था. लेकिन वह नहीं आया. रात 12 बजे के आसपास अकेले घुमते देखते हुए छात्रा पर स्थानीय लोगों की नजर पड़ी. इसी दौरान पेट्रोलिंग कर रही पुलिस भी वहां पहुंच गई और छात्रा को अपने साथ थाने ले आयी.
पूछताछ के बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ. इंगलिश बाजार महिला थाना की आइसी आशालता गोस्वामी ने बताया है कि लड़की को बरामद करने के बाद सरकारी होम भेज दिया गया है. उसके घर में भी इस बात की सूचना दे दी गई है. उसके परिवार के लोग सोमवार को यहां पहुंच गये. परिवार के लोग बेहद गरीब हैं. अदालत में पेश करने के बाद छात्रा को उनके परिवार के हवाले कर दिया गया है. इसके साथ ही पुलिस राहुल नामक उस युवक की तलाश में जुट गई है. मोबाइल नंबर के आधार पर पुलिस उसे खोज रही है.