14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभी राजनीति छोड़ने का इरादा नहीं : बाइचुंग

सिलीगुड़ी : लोकसभा चुनाव के बाद विधानसभा चुनाव में भी करारी हार झेलने वाले प्रख्यात फुटबॉलर और तृणमूल नेता बाइचुंग भूटिया राजनीति का बाय-बाय नहीं कर रहे हैं. वह राजनीति में बने रहेंगे और आनेवाले दिनों में पार्टी निर्देशानुसार काम करते रहेंगे. बाइचुंग भूटिया ने कहा कि वह विधानसभा चुनाव में मिली हार से निराश […]

सिलीगुड़ी : लोकसभा चुनाव के बाद विधानसभा चुनाव में भी करारी हार झेलने वाले प्रख्यात फुटबॉलर और तृणमूल नेता बाइचुंग भूटिया राजनीति का बाय-बाय नहीं कर रहे हैं. वह राजनीति में बने रहेंगे और आनेवाले दिनों में पार्टी निर्देशानुसार काम करते रहेंगे. बाइचुंग भूटिया ने कहा कि वह विधानसभा चुनाव में मिली हार से निराश भले ही हों, लेकिन हतोत्साहित नहीं हैं.
वह शीघ्र ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात करेंगे और आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे. वह तृणमूल में बने रहेंगे और पार्टी जो काम देगी, वह करेंगे. श्री भुटिया ने कहा कि लोकसभा चुनाव में हारने के बाद वह राजनीति से संन्यास लेने की सोच रहे थे. इसी बीच ममता बनर्जी ने उन्हें विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए कहा. लोकसभा चुनाव में उन्होंने जितनी मेहनत नहीं की, उससे काफी अधिक मेहनत विधानसभा चुनाव में की.
वह डेढ़-दो महीने तक सिलीगुड़ी में रहे और चुनाव प्रचार करते रहे. चुनाव प्रचार के दौरान वह काफी लोगों से मिल चुके हैं. अपनों के साथ-साथ विरोधियों की भी कड़ी चुनौतियों का सामना कर चुके हैं. वह 20 साल तक फुटबॉल खेलते रहे और खेल के मैदान से कभी नहीं भागे. अब राजनीति के मैदान से भी भागने का उनका कोई इरादा नहीं है. चुनाव प्रचार के दौरान उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला है. आने वाले दिनों में दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र में नगरपालिका तथा जीटीए का चुनाव होना है. यदि पार्टी उन्हें पहाड़ की जिम्मेदारी देती है तो वहां जाकर भी तृणमूल के लिए चुनाव प्रचार करेंगे.
उन्होंने माना कि पूरे राज्य में भले ही तृणमूल कांग्रेस काफी मजबूत हो, लेकिन सिलीगुड़ी में पार्टी काफी कमजोर है. वह मुख्यमंत्री से मिलने के बाद सिलीगुड़ी लौटेंगे और पार्टी नेताओं के साथ एक बैठक करेंगे. बैठक में पार्टी को मजबूत करने को लेकर रणनीतियों पर विचार-विमर्श होगा.
विधानसभा चुनाव में सिलीगुड़ी सीट से जीतनेवाले अपने प्रतिद्वंद्वी अशोक भट्टाचार्य को जीत की बधाई दी है और कहा है कि वह आनेवाले दिनों में सिलीगुड़ी के विकास के लिए काम करेंगे. श्री भूटिया ने आगे कहा कि चुनाव में हार के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन्हें फोन किया था. हालांकि दोनों के बीच क्या बातचीत हुई, इसे बताने से उन्होंने इनकार कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें