Advertisement
पोकाइजोत के लोगों का भड़का गुस्सा
सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड नंबर 46 के दबंग तृणमूल कांग्रेस नेता जय प्रकार चौहान उर्फ हिम्मत सिंह पर एक बार फिर से धमकाने का आरोप लगा है. आरोप है कि हिम्मत सिंह के समर्थक मोहम्मद अयूब के नेतृत्व में कुछ लोग मंगलवार की शाम को प्रधाननगर थानार्न्गत पोकाइजोत में श्याम यादव के घर […]
सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड नंबर 46 के दबंग तृणमूल कांग्रेस नेता जय प्रकार चौहान उर्फ हिम्मत सिंह पर एक बार फिर से धमकाने का आरोप लगा है. आरोप है कि हिम्मत सिंह के समर्थक मोहम्मद अयूब के नेतृत्व में कुछ लोग मंगलवार की शाम को प्रधाननगर थानार्न्गत पोकाइजोत में श्याम यादव के घर गए और उन्हें जान से मारने की धमकी दी.श्याम यादव पहले ही हिम्मत सिंह के खिलाफ धमकाने तथा जान से मारने की धमकी का मामला थाने में दर्ज करवा चुका है.
आरोप है कि हिम्मत सिंह के समर्थकों ने श्याम यादवा पर मामला वापस लेने नहीं तो जान से मार देने की धमकी दी. इस बात को लेकर पोकाइजोत में तनाव का माहौल कायम हो गया है़ स्थानीय लोग अपने-अपने घरों से निकले और हिम्मत सिंह के समर्थकों की बोलेरो गाड़ी को घेर लिया़ मामला बिगड़ते देख सभी बदमाश फरार हो गए़ भागने के क्रम में बोलेरो गाड़ी से कइ मोटर साइकिलों को नुकसान पहुंचा़ इसके बाद बुधवार को पोकाइजोत के लोग बुधवार को प्रधान नगर थाना पहुंचे और थाने का घेराव किया़ यह सभी लोग हिम्मत सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे़ पोकाइजोत की रहने वाली दिपाली यादव नामक एक महिला ने बताया के हिम्मत सिंह के समर्थक कल शाम को बोलेरो गाड़ी लेकर इतनी तेजी से भागे कि उनके दो बच्चे दीपक यादव और राघव यादव बाल-बाल बच गए़ .
बोलेरो गाड़ी के नीचे आकर दोनो की जान भी जा सकती थी़ दीपाली यादव ने कहा कि पूरे इलाके में हिम्मत सिंह का आतंक कायम है. घर से निकलना मुश्किल हो गया है़ इधर,डुवार्स ह्यूमन केयर सोसायटी के सचिव बबलू तालुकदार ने कहा है कि श्याम यादव उनके संगठन का सदस्य है और तृणमूल नेता हिम्मत सिंह की ओर से उन्हें बार-बार जान से मारने की धमकी दी जा रही है़ हिम्मत सिंह से कइ बार विवाद को सुलझाने की गुजारिश की गयी,लेकिन इसका कोइ लाभ नहीं हुआ़ पुलिस उनको गिरफ्तार भी नहीं कर रही है़ उल्लेखनीय है कि इससे पहले इस मामले को लेकर जिला तृणमूल अध्यक्ष रंजन सरकार ने कहा था कि सिलीगुड़ी के 46 नंबर वार्ड के तणमूल कांग्रेस नेता हिम्मत सिंह चौहान को झूठे मामलों में फंसाया जा रहा है. माकपा गंदी राजनीति शुरू कर रही है.
वह सोमवार को सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस कमिश्नर (सीपी) मनोज वर्मा को एक ज्ञापन भी देने गए थे और पुलिस से हिम्मत सिंह को गिरफ्तार नहीं करने की मांग की गयी थी. उन्होंने कहा था कि सात मई को माकपा नेता श्याम यादव ने हिम्मत सिंह चौहान के विरूद्ध प्रधाननगर थाना में झूठा मामला दायर कराया है.
क्या है मामला
श्याम यादव का आरोप है कि छह मई की रात को हिम्मत अपने साथियों के साथ पोकाईजोत स्थित उसके घर में जबरन घूस कर रिवाल्वर के बल पर तृकां में शामिल होने की धमकी दी और मारपीट भी की़ उसके बाद हिम्मत सिंह ने इस मामले में अदालत से जमानत ले ली है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement