7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्वासा और अर्को दत्ता सिलीगुड़ी टॉपर रहे

सिलीगुड़ी/कूचबिहार/अलीपुरद्वार: राज्य माध्यमिक परीक्षा में कूचबिहार जिले के माथाभांगा उच्च विद्यालय के छात्र सौविक वर्मन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है. माध्यमिक परीक्षा में उसे 683 अंक मिले हैं. सौविक आगे चलकर डॉक्टर या इंजीनियर बनना चाहते हैं. सौविक की एक बहन भी है. सौविक हमेशा विद्यालय में पहला या दूसरा स्थान लाता था. उसकी […]

सिलीगुड़ी/कूचबिहार/अलीपुरद्वार: राज्य माध्यमिक परीक्षा में कूचबिहार जिले के माथाभांगा उच्च विद्यालय के छात्र सौविक वर्मन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है. माध्यमिक परीक्षा में उसे 683 अंक मिले हैं. सौविक आगे चलकर डॉक्टर या इंजीनियर बनना चाहते हैं. सौविक की एक बहन भी है. सौविक हमेशा विद्यालय में पहला या दूसरा स्थान लाता था. उसकी मां रतिका वर्मन उसे घर में पढ़ाती थी और वह पांच प्राइवेट ट्यूटर से भी पढ़ाई करता था. उसके पिता परेश दास स्कूल में शिक्षक हैं.

सौविक ने बताया कि वह नियमित रूप से पढ़ाई करता था और पढ़ाई के बीच में दिमाग को तरोताजा रखने के लिए कहानियां पढ़ता था और टीवी देखता था. हालांकि उसने कभी सोचा नहीं था कि वह राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त करेगा. लेकिन उसे प्रथम दस में आने की उम्मीद जरूर थी. सौविक का घर माथाभांगा नगरपालिका के दस नंबर वार्ड के पचागढ़ चौपथी इलाके में है. उसे अपने प्रथम आने की खबर अपने पिता परेश वर्मन से मिली. उसे फुटबॉल और क्रिकेट खेलने का विशेष शौक है.

दूसरी तरफ सिलीगुड़ी में पूर्वासा दास तथा अर्को दत्ता ने बाजी मारी है. बालिकाओं के वर्ग में न्यू सेंट जोंस स्कूल में पढ़ने वाली पूर्वासा दास टॉपर हुई है. उसे 655 अंक हासिल हुए हैं. पूर्वासा दास सिलीगुड़ी के रवीन्द्रनगर की रहने वाली है तथा उनके पिता प्रांतिक कुमार दास एलआइसी में काम करते हैं. पूर्वासा ने गणित तथा पदार्थ विज्ञान में शत-प्रतिशत अंक हासिल किया है. इन दोनों विषयों में उसे 100-100 अंक प्राप्त हुए हैं. इसके अलावा बांग्ला में 86, इंगलिश में 94, लाइफ साइंस में 90, इतिहास में 96 तथा भूगोल में 94 अंक हासिल करने में सफलता हासिल की है.दूसरी तरफ बालकों के वर्ग में अर्को दत्ता ने सिलीगुड़ी महकमा में सबसे अधिक अंक हासिल किया है. सिलीगुड़ी ब्वायज हाई स्कूल में पढ़ने वाले अर्को दत्ता ने कुल 670 अंक हासिल किया है. उसके पिता तन्मय दत्ता एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं और वह एसयूसीआई के टिकट पर इस बार सिलीगुड़ी विधानसभा सीट से चुनाव भी लड़ चुके हैं.
अर्को की मां रीता ठाकुर दत्ता चम्पासारी अमीयपाल स्कूल में एक शिक्षिका हैं. अर्को ने बताया है कि बड़ा होकर क्या बनना है, इस बारे में उसने अभी तय नहीं किया है. सिलीगुड़ी में टॉपर होने के बाद भी वह अपने परीक्षा परिणाम को लेकर खुश नहीं है. बांग्ला में उसने 90 अंक हासिल किये हैं और उसका मानना है कि सात से आठ अंक उसे इस विषय में कम मिले हैं. वह बांग्ला की कॉपी फिर से जांच करने की मांग को लेकर माध्यमिक शिक्षा पर्षद को आवेदन करने वाला है.

अर्को ने बांग्ला में 90 अंक के अलावा इंगलिश में 91, लाइफ साइंस में 98, भूगोल में 95 तथा इतिहास में 96 अंक हासिल किया है. गणित तथा भौतिक विज्ञान में उसे भी शत-प्रतिशत अंक हासिल करने में सफलता मिली है. उसने इन दोनों विषयों में 100-100 अंक हासिल किया है. इधर, रायगंज से मिली जानकारी के अनुसार, अन्वेषा मित्रा ने पूरे राज्य में पांचवां स्थान हासिल किया है.अन्वेषा रायगंज गर्ल्स हाइ स्कूल की छात्रा है़ उसने 679 अंक हासिल किये हैं.दूसरी तरफ,अलीपुरद्वार जिले के कामाख्यागुड़ी उच्च बालिका विद्यालय की छात्रा तनुजा दास ने माध्यमिक परीक्षा में 680 अंक हासिल किये हैं.

बताया जाता है कि तनुजा ने राज्य में चौथा स्थान प्राप्त किया है. तनुजा के पिता दुलाल दास कामाख्यागुड़ी उच्च विद्यालय में शिक्षक हैं. वहीं मां लिपिका दास प्राथमिक स्कूल में शिक्षिका हैं. तनुजा डॉक्टर बनना चाहती है. घुमना-फिरना, चित्र बनाना और कविता लिखना उसकी हॉबी है. जिस दिन माध्यमिक परीक्षा का रिजल्ट आया, उस दिन वह पूरे परिवार के साथ कोलकाता में थी. उसका एक भाई भी है जो पहली कक्षा में पढ़ता है. तनुजा जिस स्कूल में पढ़ रही है, उसी स्कूल से उच्च माध्यमिक की पढ़ाई भी करेगी. उसे गाना सुनना बहुत पसंद है, लेकिन इस साल पढ़ाई में ध्यान लगाने के लिए वह संगीत से दूर ही रही. पिता दुलाल दास ने बताया कि बेटी की सफलता से पूरा परिवार खुश है. डॉक्टर बनने के लिए उसे जो भी पढ़ाई करनी होगी, वह उसे उपलब्ध करायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें