21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत-बांग्लादेश सीमा पर लहराया 100 फीट ऊंचा तिरंगा

सिलीगुडी: देश में एक तरफ जहां भारत माता के नारे को लेकर घमासान मचा हुआ है,वहीं दूसरी ओर सीमा पर देश की रक्षा कर रहे हमारे जवान भारत माता के नाम को लगातार ऊंचा कर रहे हैं. उत्तर बंगाल फ्रंटियर के सिलीगुड़ी सेक्टर की 102 बटालियन ने भारत- बंग्लादेश अंर्तराष्ट्रीय सीमा पर स्थित बीओपी सिंगपारा […]

सिलीगुडी: देश में एक तरफ जहां भारत माता के नारे को लेकर घमासान मचा हुआ है,वहीं दूसरी ओर सीमा पर देश की रक्षा कर रहे हमारे जवान भारत माता के नाम को लगातार ऊंचा कर रहे हैं. उत्तर बंगाल फ्रंटियर के सिलीगुड़ी सेक्टर की 102 बटालियन ने भारत- बंग्लादेश अंर्तराष्ट्रीय सीमा पर स्थित बीओपी सिंगपारा का नाम बदलकर चाणक्य बीओपी रख दिया है़ इस अवसर पर इस बीओपी में 100 फीट ऊंचा तिरंगा झंडा फहराया गया़.

इस झंडे ने सीमा पर देश की शान को और बढ़ा दिया़ इ स अवसर पर 102 बटालियन के कमांडर एस एफ तिरकी ने अधिकारिओ व जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि देशभक्तों ने इसी तिरंगे के लिए अपने प्राणो की आहुति दी थी और देश को आजाद कराया था़.

इसीलिए तिरंगे को राष्ट्रीय झंडा घोषित किया गया़ उन्होंने अपने अधिकारियो और जवानों को बधाई देते हुए कहा कि यह एक अच्छी पहल है़ यह पहल मुख्यालय राधाबाड़ी (सिलीगुड़ी) के अधीन है़ 102 वीं वाहिनी सीसुब के इस प्रयास की सिलीगुड़ी सेक्टर के डी आइ जी अखिल दीक्षित ने भी सराहना की है़ सीमावर्ती क्षेत्र में तिरंगे की ऊंचाई आमलोगों में कौतुहल का विषय बना हुआ है इस समारोह में कंपनी कमांडर आर आर कुंडु , सहायक कमांडेंट सुधीर कुमार पंकज, बनबीर सिंह राजपूत के अलावा भारी संख्या जवानों ने तिरंगे को सलामी दी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें