17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले में 14 मतदान केंद्र बनाये गये

सिलीगुड़ी. छह मतदान केंद्रों को संचालित करेंगी महिलाएं सिलीगुड़ी : राज्य विधानसभा चुनाव में कल रविवार को होने वाले मतदान की सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है. अधिकांश मतदान केन्द्रों पर मतदान कर्मचारी रवाना हो गये हैं. इस बार चुनाव आयोग ने कई ऐसे मतदान केन्द्र बनाये हैं, जहां सिर्फ महिला मतदान कर्मियों […]

सिलीगुड़ी. छह मतदान केंद्रों को संचालित करेंगी महिलाएं
सिलीगुड़ी : राज्य विधानसभा चुनाव में कल रविवार को होने वाले मतदान की सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है. अधिकांश मतदान केन्द्रों पर मतदान कर्मचारी रवाना हो गये हैं.
इस बार चुनाव आयोग ने कई ऐसे मतदान केन्द्र बनाये हैं, जहां सिर्फ महिला मतदान कर्मियों की ही तैनाती की जायेगी. दार्जिलिंग जिले में छह विधानसभा सीटों पर रविवार को मतदान होना है. सिलीगुड़ी विधानसभा क्षेत्र में छह बूथों को महिलाएं संचालित करेंगी.
यह सभी बूथ सिलीगुड़ी ब्वायज हाई स्कूल में बनाये गये हैं. जिला चुनाव कार्यालय द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, पीठासीन अधिकारी से लेकर सुरक्षाकर्मी तक सभी महिलाएं होंगी. सिलीगुड़ी के अलावा कालिम्पोंग, दार्जिलिंग तथा कर्सियांग में भी महिलाओं द्वारा संचालित मतदान केन्द्र बनाये जा रहे हैं. हालांकि फांसीदेवा तथा माटीगाड़ा-नक्सलबाड़ी विधानसभा केन्द्र में एक भी मतदान केन्द्र का निर्माण नहीं हुआ है, जिसका संचालन महिलाएं करेंगी. कालिम्पोंग में दो मतदान केन्द्र बनाये गये हैं. यह दोनों मतदान केन्द्र एसयूएमआई रॉबर्ट्सन मेमोरियल प्राइमरी स्कूल में बनाये गये हैं. दार्जिलिंग के सेंट जोसेफ कॉलेज में महिलाओं द्वारा संचालित तीन मतदान केन्द्र बनाये गये हैं. इसके अलावा दार्जिलिंग में महिलाओं द्वारा संचालित एक अन्य मतदान केन्द्र साउथफिल्ड कॉलेज में बनाया गया है.
इस तरह से दार्जिलिंग में महिलाओं द्वारा संचालित कुल चार मतदान केन्द्र बनाये गये हैं. कर्सियांग में हिमाली बोर्डिंग स्कूल में बनाये गये दो मतदान केन्द्रों की कमान महिलाएं संभालेंगी. जिला चुनाव अधिकारी तथा दार्जिलिंग के डीएम अनुराग श्रीवास्तव ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए आगे बताया है कि जिले भर में 36 आदर्श मतदान केन्द्र भी बनाये जा रहे हैं. इन मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की सुविधाओं का विशेष ख्याल रखा जायेगा. सिलीगुड़ी में ऐसे छह आदर्श मतदान केन्द्र बनाये गये हैं.
सिलीगुड़ी के अलावा फांसीदेवा में आठ, माटीगाड़ा-नक्सलबाड़ी में आठ तथा दार्जिलिंग में भी आठ आदर्श मतदान केन्द्र बनाये गये हैं. इन मतदान केन्द्रों के अलावा कालिम्पोंग में तो तथा कर्सियांग में चार ऐसे मतदान केन्द्र बनाये गये हैं. यहां उल्लेखनीय है कि दार्जिलिंग जिले के दार्जिलिंग विधानसभा केन्द्र के अधीन 317, कालिम्पोंग में 261 तथा कर्सियांग में 290 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं. इसके अलावा सिलीगुड़ी में कुल मतदान केन्द्रों की संख्या 238, माटीगाड़ा-नक्सबाड़ी में 290 तथा फांसीदेवा में 237 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं.
बड़े पैमाने पर हथियारों की हुई है जब्ती: विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण तथा निष्पक्ष रूप से कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा पिछले महीने से ही आवश्यक कार्रवाई जारी थी. बड़े पैमाने पर बदमाशों के धर-पकड़ के साथ ही अवैध हथियारों के खिलाफ भी अभियान चलाया गया. जिला चुनाव अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, पुलिस अभियान में 21 अत्याधुनिक पिस्तौल, 34 कारतूस तथा चार बम बरामद किये गये. इसके अलावा अधिकांश वारंटियों की गिरफ्तारी भी कर ली गई है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel