स्कूल के गरीब बच्चे भी अनन्या की इस खुशी में शामिल हुए़ सभी बच्चों को केक के साथ ही मिठाइयां भी खिलायी गयी़ इस अवसर पर समाजसेवी सोमनाथ चटर्जी भी उपस्थित थे़ श्री चटर्जी ने अनन्या तथा उनके परिवार वालों के इस पहल का स्वागत किया है़ उन्होंने कहा कि भीमबार ब्लाइंड स्कूल में नेत्रहीन गरीब और अनाथ बच्चे पढ़ते हैं. इन्हें बहुत कम खुशियां मिल पाती है़ समाज के अन्य लोग भी यदि यहां आकर इन बच्चों के साथ अपनी खुशियां बांटें तो काफी अच्छा होगा़
Advertisement
नेत्रहीन बच्चों के बीच बांटी खुशी
सिलीगुड़ी़ सिलीगुड़ी के नजरूल सरणी की रहने वाली नन्हीं अनन्या ने अपने जन्मदिन की खुशी अपने परिवार वालों के साथ नहीं बल्कि नेत्रहीन बच्चों के साथ बांटी़ 12 वर्षीय अनन्या सिलीगुड़ी के डीपीएस स्कूल में पढ़ती है़ उसने अपना जन्मदिन भीमबार स्थित नेत्रहीन बच्चों के स्कूल भीमबार ब्लाइंड स्कूल में मनाने की जानकारी अपने अपने […]
सिलीगुड़ी़ सिलीगुड़ी के नजरूल सरणी की रहने वाली नन्हीं अनन्या ने अपने जन्मदिन की खुशी अपने परिवार वालों के साथ नहीं बल्कि नेत्रहीन बच्चों के साथ बांटी़ 12 वर्षीय अनन्या सिलीगुड़ी के डीपीएस स्कूल में पढ़ती है़ उसने अपना जन्मदिन भीमबार स्थित नेत्रहीन बच्चों के स्कूल भीमबार ब्लाइंड स्कूल में मनाने की जानकारी अपने अपने पिता प्रांतो साहा को दी़ उसके पिता भी इस बात के लिए तैयार हो गये़ उसके आद अनन्या के पिता, मां रेखा साहा तथा परिवार के अन्य सदस्य उस स्कूल में गए़ वहीं अनन्या ने नेत्रहीन बच्चों के बीच जन्मदिन का केक काटा़.
स्कूल के गरीब बच्चे भी अनन्या की इस खुशी में शामिल हुए़ सभी बच्चों को केक के साथ ही मिठाइयां भी खिलायी गयी़ इस अवसर पर समाजसेवी सोमनाथ चटर्जी भी उपस्थित थे़ श्री चटर्जी ने अनन्या तथा उनके परिवार वालों के इस पहल का स्वागत किया है़ उन्होंने कहा कि भीमबार ब्लाइंड स्कूल में नेत्रहीन गरीब और अनाथ बच्चे पढ़ते हैं. इन्हें बहुत कम खुशियां मिल पाती है़ समाज के अन्य लोग भी यदि यहां आकर इन बच्चों के साथ अपनी खुशियां बांटें तो काफी अच्छा होगा़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement