11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजनाथ से मिले ग्रेटर कूचबिहार के आंदोलनकारी

सिलीगुड़ी. 16वें राज्य विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की तारीख नजदीक आते ही उत्तर बंगाल की राजनीति में भी उथल-पुथल मची हुई है. राष्ट्रीय स्तर की पार्टियां क्षेत्रीय पार्टियों को साथ लेकर चुनाव चुनावी नैया पार करना चाहती है. इसी तरह का नजारा गुरूवार को दिल्ली में दिखाई दिया. दार्जिलिंग लोकसभा केंद्र भाजपा सांसद एसएस […]

सिलीगुड़ी. 16वें राज्य विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की तारीख नजदीक आते ही उत्तर बंगाल की राजनीति में भी उथल-पुथल मची हुई है.

राष्ट्रीय स्तर की पार्टियां क्षेत्रीय पार्टियों को साथ लेकर चुनाव चुनावी नैया पार करना चाहती है. इसी तरह का नजारा गुरूवार को दिल्ली में दिखाई दिया. दार्जिलिंग लोकसभा केंद्र भाजपा सांसद एसएस अहलुवालिया के नेतृत्व में ग्रेटर कूचबिहार पिपुल्स एसोसिएशन (जीसीपीए) के प्रतिनिधियों की एक टीम ने दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की. श्री सिंह ने ग्रेटर कूचबिहार आंदोलनकारियों की एतिहासिक मांगों पर विस्तृत रूप से चरचा की.

साथ ही उन्होंने सरदार बल्लभ भाई पटेल के समय ग्रेटर कूचबिहार को लेकर हुए समझौते को स्वीकृति देने और मानने का आश्वासन दिया. यह जानकारी आज ही दिल्ली से लौटकर सिलीगुड़ी पहुंचने के बाद जर्नलिस्ट क्लब में आयोजित प्रेस-वार्ता के दौरान श्री अहलुवालिया ने मीडिया को दी. प्रेस-वार्ता के दौरान मौजूद जीसीपीए सुप्रीमो अनंत राय ने भी राजनाथ के साथ हुई बातचीत को काफी सकारात्मक बताया और बंगाल में हो रहे इस विधानसभा चुनाव में भाजपा को पूर्ण समर्थन देने का एलान किया. श्री राय ने कहा कि ग्रेटर समर्थकों की संख्या केवल कूचबिहार में ही नहीं बल्कि पूरे उत्तर बंगाल में है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel