राष्ट्रीय स्तर की पार्टियां क्षेत्रीय पार्टियों को साथ लेकर चुनाव चुनावी नैया पार करना चाहती है. इसी तरह का नजारा गुरूवार को दिल्ली में दिखाई दिया. दार्जिलिंग लोकसभा केंद्र भाजपा सांसद एसएस अहलुवालिया के नेतृत्व में ग्रेटर कूचबिहार पिपुल्स एसोसिएशन (जीसीपीए) के प्रतिनिधियों की एक टीम ने दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की. श्री सिंह ने ग्रेटर कूचबिहार आंदोलनकारियों की एतिहासिक मांगों पर विस्तृत रूप से चरचा की.
साथ ही उन्होंने सरदार बल्लभ भाई पटेल के समय ग्रेटर कूचबिहार को लेकर हुए समझौते को स्वीकृति देने और मानने का आश्वासन दिया. यह जानकारी आज ही दिल्ली से लौटकर सिलीगुड़ी पहुंचने के बाद जर्नलिस्ट क्लब में आयोजित प्रेस-वार्ता के दौरान श्री अहलुवालिया ने मीडिया को दी. प्रेस-वार्ता के दौरान मौजूद जीसीपीए सुप्रीमो अनंत राय ने भी राजनाथ के साथ हुई बातचीत को काफी सकारात्मक बताया और बंगाल में हो रहे इस विधानसभा चुनाव में भाजपा को पूर्ण समर्थन देने का एलान किया. श्री राय ने कहा कि ग्रेटर समर्थकों की संख्या केवल कूचबिहार में ही नहीं बल्कि पूरे उत्तर बंगाल में है.