उनके खिलाफ पहला केस वर्ष 2013 में दर्ज हुआ. सिलीगुड़ी थाना में दर्ज केस नंबर 381/13 के तहत उन पर धारा 341, 334, 336, 337, 325/3/4 लगायी गई है. इसके अलावे वर्ष 2013 में ही उनके खिलाफ सिलीगुड़ी थाने में अन्य चार मामले दर्ज हुए हैं. हाल ही में एक मामले में वह सिलीगुड़ी अदालत में पेश हुए थे, जहां से उन्हें जमानत दे दी गई थी. सिलीगुड़ी थाने में केस नंबर 383/13 के तहत उन पर आइपीसी की धाराएं 145, 341, 283 तथा 32 लगायी गई हैं. उन्होंने जो एफीडेविट जमा करायी है, उसके अनुसार उनके ऊपर पांचों केस लगातार दर्ज हुए हैं. यही वजह है कि केस नंबर 381/13 के बाद उनके खिलाफ दर्ज मामलों का केस नंबर 383/13, 384/13, 385/13 तथा 386/13 है. अपनी एफीडेविट में श्री भट्टाचार्य ने अपनी संपत्ति का भी खुलासा किया है.
डब्ल्यूबी-74एए-6008 नंबर की कार की कीमत चार लाख 86 हजार 717 रुपये दिखाया गया है. इसके अलावा अशोक भट्टाचार्य की पत्नी के बैंक खातों में भी बढ़ोत्तरी हुई है. 2011 में जो विवरण उन्होंने जमा दिया था, उसके अनुसार उनकी पत्नी के एक बैंक खाते में एक लाख 97 हजार 616 तथा दूसरे खाते में एक लाख 57 हजार 448 रुपये जमा थे. इस वर्ष यह आंकड़ा बढ़कर क्रमश: तीन लाख 93 हजार 480 तथा दो लाख 97 हजार 502 रुपये हो गया है. उनकी पत्नी के गहने आदि में कोई वृद्धि नहीं हुई है. इसी तरह से अचल संपत्ति में भी किसी प्रकार की कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई है. 2011 के एफीडेविट में उन्होंने सिलीगुड़ी में अपने पैतृक घर तथा कोलकाता में एक फ्लैट होने की जानकारी दी थी. वर्तमान में भी यही संपत्ति उनके पास है. हालांकि इसकी वर्तमान बाजार कीमत काफी बढ़ गई है.

