22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकसभा चुनाव के लिए मैदान में उतरी तृणमूल

सिलीगुड़ी: अगले वर्ष होने जा रहे लोकसभा चुनाव का बिगुल तृणमूल कांग्रेस ने फूंक दिया है. पार्टी के महासचिव मुकुल राय ने सिलीगुड़ी के बाघाजतीन पार्क में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह लोकसभा का चुनाव काफी महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि देश का प्रधानमंत्री कौन होगा, किसकी सरकार बनेगी व […]

सिलीगुड़ी: अगले वर्ष होने जा रहे लोकसभा चुनाव का बिगुल तृणमूल कांग्रेस ने फूंक दिया है. पार्टी के महासचिव मुकुल राय ने सिलीगुड़ी के बाघाजतीन पार्क में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह लोकसभा का चुनाव काफी महत्वपूर्ण है.

उन्होंने कहा कि देश का प्रधानमंत्री कौन होगा, किसकी सरकार बनेगी व संसद कैसे चलेगा, इसे ममता बनर्जी तय करेंगी. उन्होंने सभी से लोकसभा की तैयारियों में जुट जाने का आहवान किया. श्री राय ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद माकपा का अस्तित्व मिट जायेगा. इसलिए माकपा के लोग लोगों को गुमराह करने में लगे हैं. उन्होंने नगर निगम की असफलता का भी उल्लेख किया. उन्होंने लोकसभा चुनाव में माकपा पूरी तरह से साफ हो जायेगी.

दूसरी ओर अलीपुरद्वार के दो कांग्रेस पार्षद संजीव बर्मन व दीपक सरकार ने आज तृणमूल का दामन थामा. मुकुल राय ने इन दो पार्षदों को पार्टी का झंडा देकर तृणमूल में शामिल किया. इस अवसर पर श्री राय ने कहा कि इन दो पार्षदों के आने से अब तृणमूल इस नगरपालिका में सबसे बड़ी पार्टी बन गयी है. उनके पास आठ पार्षद है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से राज्य में विकास की बयार बह रही है, इसे देखते हुए बड़ी संख्या में लोग तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें