वजह तृकां वापस इस चुनाव में हिंसा फैलाने व बूथ दखल की साजिश रच रही है. उन्होंने तृकां को हराने के लिए सभी को एक होने एवं हंसिया-हथौड़ी चुनाव चिह्न का बटन दबाने की लोगों से अपील की. स्कैंडल के एक ताजा मामले में नारद न्यूज द्वारा किये गये स्टिंग ऑपरेशन के सनसनीखेज खुलासे का हवाला देते हुए कहा कि ममता राज ने बंगाल की गरिमा को पूरे विश्व में कलंकित किया है.
Advertisement
अशोक भट्टाचार्य और दिलीप सिंह के लिए किया चुनाव प्रचार
सिलीगुड़ी: विधानसभा चुनाव से ठीक पहले चुनाव आयोग द्वारा पुलिस अधिकारियों के फेर-बदल का रायगंज से माकपा सांसद मो सलीम ने स्वागत किया है. उनका कहना है कि निष्पक्ष चुनाव हेतु यह बहुत जरूरी है. मो सलीम चुनाव प्रचार हेतु सिलीगुड़ी दौरे पर आये हुए हैं. शुक्रवार को उन्होंने सिलीगुड़ी सीट से माकपा उम्मीदवार अशोक […]
सिलीगुड़ी: विधानसभा चुनाव से ठीक पहले चुनाव आयोग द्वारा पुलिस अधिकारियों के फेर-बदल का रायगंज से माकपा सांसद मो सलीम ने स्वागत किया है. उनका कहना है कि निष्पक्ष चुनाव हेतु यह बहुत जरूरी है. मो सलीम चुनाव प्रचार हेतु सिलीगुड़ी दौरे पर आये हुए हैं. शुक्रवार को उन्होंने सिलीगुड़ी सीट से माकपा उम्मीदवार अशोक भट्टाचार्य और डाबग्राम-फूलबाड़ी सीट से उम्मीदवार दिलीप सिंह के समर्थन में जमकर चुनाव प्रचार किया.
उन्होंने अशोक भट्टाचार्य के समर्थन में स्थानीय बाघाजतिन पार्क और दिलीप सिंह के समर्थन में फूलबाड़ी हाट में दो अलग-अलग विशाल जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले निकाय चुनावों एवं पंचायत चुनावों के दौरान तृकां की सरकार ने अपने पावर के बल पर बंगाल पुलिस को पार्टी कार्यकर्ता के रूप में इस्तेमाल किया था और आतंक व अशांति फैलान की साजिश रची थी. लेकिन सिलीगुड़ी नगर निगम और सिलीगुड़ी महकमा परिषद के चुनाव में तृकां की इस मनमानी का वामपंथियों ने कड़ा विरोध किया और नतीजा सबके सामने है. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में तृकां केवल पुलिस अधिकारियों के फेर-बदल की ही नहीं, बल्कि केंद्रीय अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती की भी विरोध कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement