ये बातें गुरुवार को ऐतिहासिक नेताजी भवन से 2016 के विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंकते हुए भाजपा के उम्मीदवार चंद्र कुमार बोस ने कहीं.मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ भवानीपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे नेताजी के पौत्र चंद्र कुमार बोस ने आरोप लगाया कि जनता ने 2011 में परिवर्तन के नाम पर तृणमूल सरकार को विजयी बनाया था. लेकिन आज शिक्षा, स्वास्थ्य और उद्योग के विकास की दौड़ में राज्य पिछड़ता जा रहा है. बंगाल को फिर श्रेष्ठ बनाना है, तो लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन करना होगा. श्री बोस ने कहा कि यदि यहां भाजपा की सरकार बनती है, तो हर तरफ विकास होगा. इन दिनों कुछ राजनीतिक पार्टियां देश की संप्रभुता और अखंडता के खिलाफ काम कर रही हैं.
Advertisement
नेताजी भवन से चुनाव का बिगुल फूंका चंद्र कुमार बोस ने
कोलकाता. देश के लिए मर मिटनेवाले अपने दादाजी (नेताजी सुभाष चंद्र बोस) की इस धरती पर खड़े होकर कुछ प्रश्न मेरे मन में उठ रहे हैं कि नेताजी और आजाद हिंद फौज ने किसके लिए संग्राम किया था? उन्होंने अखंड भारत के लिए अपना और अपने साथियों का रक्त बहाया था. दुर्भाग्य है कि आज […]
कोलकाता. देश के लिए मर मिटनेवाले अपने दादाजी (नेताजी सुभाष चंद्र बोस) की इस धरती पर खड़े होकर कुछ प्रश्न मेरे मन में उठ रहे हैं कि नेताजी और आजाद हिंद फौज ने किसके लिए संग्राम किया था? उन्होंने अखंड भारत के लिए अपना और अपने साथियों का रक्त बहाया था. दुर्भाग्य है कि आज हम भारत को अखंड नहीं रख पाये.
यदि हम नेताजी के आदर्शों पर विश्वास करनेवाले होंगे, तो हम कभी भी अखंड भारत के खिलाफ नहीं हाे सकते. उन्होंने कहा कि सुभाषचंद्र बोस ने 17 जनवरी 1941 में इसी नेताजी भवन से भारत के स्वाधीनता संग्राम की यात्रा शुरू की थी. आज फिर मैं उसी धरती से अपनी राजनीतिक यात्रा की शुरुआत कर रहा हूं. उन्होंने उम्मीद जतायी कि भवानीपुर की जनता उन्हें निराश नहीं करेगी.
पार्टी के कहने पर हर जिम्मेदारी निभाऊंगा
पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी, उसे तहेदिल से निभाऊंगा. यदि पार्टी कहेगी तो मुख्यमंत्री भी बनूंगा. उक्त बातें भवानीपुर से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी और सुभाषचंद्र बोस से पौत्र चंद्र कुमार बोस ने कहीं. उन्होंने कहा कि भाजपा देशभक्तों की पार्टी है. इस पार्टी से जुड़ कर गर्व महसूस कर रहा हूं. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ भवानीपुर विधानसभा से प्रत्याशी घोषित होने के बाद पहली बार कोलकाता पहुंच चंद्र कुमार बोस, एयरपोर्ट से सीधा नेताजी भवन पहुंचे.
इस दौरान नेताजी भवन के पास पार्टी के नेताओं ने उनका स्वागत किया. कार्यक्रम में भारतीय जनता युवा मोरचा के अध्यक्ष तुषारकांति घोष, जिला सचिव ओमप्रकाश मिश्रा के साथ अन्य लोग भी मौजूद रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement